एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स संस्था के पदाधिकारियों ने आयुष मंत्रालय से सर्टिफाइड काढ़े का किया वितरण

REGIONAL

Hathras, Uttar Pradesh, India.  आप खुद को स्वस्थ रखते हुए इस कोरोना की लड़ाई को आसान तरीके से जीत सकते हैं। इसी उद्देश्य के तहत एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक हृयूमन राइट्स द्वारा लगातार जनहित में जागरूकता लाने और लोगों को अपनी इम्यूनिटी पावर बढ़ाने के लिए लगातार प्रेरित किया जा रहा है।

आज इसी जागरूकता के क्रम में आयुष मंत्रालय द्वारा सर्टिफाइड काढ़े का वितरण डॉ. पी.पी.सिंह डाइरेक्टर प्रेम रघु आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज एंड हास्पिटल के नेतृत्व में सर्राफा चौराहे पर किया गया।

काढ़ा वितरण करते हुए राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वार्ष्णेय ने लोगों को बताया कि आप अपनी स्वयं की और परिवार की इम्युनिटी पावर बढ़ाकर इस कोरोना महामारी को मात दे सकते हैं। यह बीमारी हिंदुस्तानियों के हौसलों को परास्त नहीं कर सकती है।

डा.पी.पी. सिंह ने कहा कि हमारी औषधियों और जड़ी बूटियों में महान गुण भरे पड़े हैं। हम लोग आधुनिकता के दौर में ओषधियों से दूर हो गए थे, इस वजह से हम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आज हम पुरानी पद्धति पर लौट कर इस काढ़े के माध्यम से अपनी इम्यूनिटी पावर को मजबूत कर कोराना को मात देंगे।

काढ़ा वितरण के दौरान बाल प्रकाश वार्ष्णेय, संजीव कुमार, मनोज कुमार, मुकेश गोयल, आशीष वार्ष्णेय, गोपाल अग्रवाल, अमित गर्ग,कमलकांत दोवराबाल,भानु प्रकाश आदि उपस्थित रहे।