आगरा: ताजनगरी में आगामी 8 फरवरी को जीआईसी मैदान में होने वाले ऐतिहासिक ‘विराट हिन्दू सम्मेलन’ की तैयारियां अब परवान चढ़ने लगी हैं। इसी कड़ी में रविवार को ‘सकल सनातन सेवा समिति’ के तत्वावधान में कोठी मीना बाजार से एक अभूतपूर्व कलश यात्रा निकाली गई। सैकड़ों महिलाओं और श्रद्धालुओं की सहभागिता ने इस आयोजन को एक आध्यात्मिक उत्सव में बदल दिया।
पीले वस्त्रों में सजी ‘नारी शक्ति’ ने दी दस्तक
कलश यात्रा का दृश्य किसी महासागर की धारा की तरह प्रतीत हो रहा था। पीताम्बरी (पीले) वस्त्रों में सुसज्जित सैकड़ों महिलाओं ने सिर पर मंगल कलश धारण कर संगीत की धुनों पर थिरकते हुए सनातन एकता का परिचय दिया। यात्रा जिस भी मार्ग से गुजरी, वहां के स्थानीय नागरिकों ने पुष्पवर्षा कर श्रद्धालुओं का भव्य स्वागत किया।
मार्ग और सामाजिक समरसता
संचालन कार्यालय से प्रारंभ होकर यह यात्रा साकेत चौराहा, भोगीपुरा, रुई की मंडी चौराहा और स्पीड कलर लैब होते हुए पुनः अपने गंतव्य पर संपन्न हुई। इस दौरान हिंदू जागरण और सामाजिक समरसता के जयघोषों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान रहा। यात्रा का मुख्य उद्देश्य हिंदू समाज को संगठित करना और 8 फरवरी के महासम्मेलन के लिए जन-जन को आमंत्रित करना रहा।
8 फरवरी को होगा इतिहास का सृजन
समिति के अध्यक्ष महेश सारस्वत, आरएसएस संरक्षक केशव शर्मा और मीडिया प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि 8 फरवरी का विराट हिन्दू सम्मेलन केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि सनातन संस्कृति की अटूट एकता का मंच होगा।
उन्होंने आगरा के समस्त नागरिकों से इस सम्मेलन में पहुँचने का आह्वान किया। यात्रा के समापन पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जहाँ हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
- आगरा में गूँजा सनातन का शंखनाद: कमला नगर और विजय नगर में जुटे हजारों हिंदू, संदेश मिला- ‘जाति नहीं, राष्ट्र प्रथम ही पहचान’ - January 25, 2026
- आगरा की खौफनाक वारदात: स्कूटी पर लाश लादकर शहर की सड़कों पर घूमता रहा कातिल, CCTV फुटेज ने खोला ‘बेरहम’ प्रेमी का राज - January 25, 2026
- Agra News: राष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर कैडेट्स बने ‘कल्चरल एंबेसडर’, रूस से अमेरिका तक के मेहमानों का जीता दिल, आगरा कॉलेज के छात्रों की अनूठी पहल - January 25, 2026