बॉलीवुड सेलिब्रिटी कपल्स के बारे में नोरा फतेही ने कुछ ऐसा कह दिया कि वो सबकी नजर में आ गई

ENTERTAINMENT

एक नए इंटरव्यू में नोरा फतेही ने कुछ ऐसा कह दिया कि वो सबकी नजर में आ गई हैं। रणवीर अल्लाहबादिया के साथ उनके पॉडकास्ट पर बातचीत के दौरान नोरा ने प्यार का दिखावा करने वाले सेलिब्रिटी कपल्स के बारे में बात की और खुलासा करते हुए कहा कि उनमें से कई सिर्फ लोगों के सामने अच्छे बने रहने के लिए एक साथ हैं। उन्होंने कहा कि ये सेलेब्स ‘कैलकुलेटिव’ हैं। वे काम और निजी जीवन को मिला देते हैं और इसलिए उदास महसूस करते हैं।

नोरा फतेही ने कहा, ‘दबंग शिकारी हैं ये, ‘वे सिर्फ फेम पाने के लिए आपका इस्तेमाल करना चाहते हैं। वे मेरे साथ नहीं कर सकते… यही कारण है कि आप मुझे लड़कों के साथ घूमते या डेटिंग करते हुए नहीं देखते हैं… लेकिन मैं देखती हूं कि यह सामने हो रहा है। फिल्म इंडस्ट्री में लोग दिखावे के लिए शादी करते हैं। लोग इन पत्नियों या पतियों का इस्तेमाल नेटवर्किंग के लिए और पैसे के लिए भी करते हैं। वे सोचते हैं, ‘मुझे उससे शादी करनी चाहिए ताकि मैं तीनों के लिए पावर में रह सकूं। उनकी कुछ फिल्में रिलीज हो रही हैं और वे बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कर रही हैं, इसलिए मुझे उस लहर पर सवार होना पड़ेगा।’

नोरा ने बॉलीवुड कपल्स पर साधा निशाना

उन्होंने आगे कहा, ‘यह सब पैसे और फेम की ज़रूरत से आता है। ये लड़के और लड़कियां पैसे, फेम और पावर के लिए अपना पूरा जीवन बर्बाद कर देंगे। किसी ऐसे इंसान से शादी करते हैं जिससे आप प्यार भी नहीं करते और फिर सालों तक उसके साथ रहते हैं। हमारी इंडस्ट्री में ज्यादातर लोग यही बकवास कर रहे हैं। वे नहीं जानते कि उनका करियर किधर जाएगा इसलिए उन्हें कुछ बैकअप प्लान की जरूरत है- प्लान ए, प्लान बी और प्लान सी।’

नोरा फतेही की फिल्में और शो

नोरा फतेही का जन्म और पालन-पोषण कनाडा में हुआ और वह मोरक्को की हैं। उन्होंने 2014 में फिल्म ‘रोर: टाइगर्स ऑफ द सुंदरबन्स’ से बॉलीवुड में अपना करियर शुरू किया। वह ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ (2015) और ‘सत्यमेव जयते’ (2018) जैसी कई फिल्मों में अपने डांस नंबरों के लिए जानी जाती हैं।

नोरा ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ (2020) में वरुण धवन के साथ नजर आईं। ‘बाटला हाउस’ (2019) में अपने रोल के लिए, उन्होंने 66वें फिल्मफेयर अवार्ड्स में अवॉर्ड भी जीता था। इसके अलावा नोरा ‘झलक दिखला जा सीजन 10’ जैसे रियलिटी शो में जज रह चुकी हैं।

-एजेंसी

Dr. Bhanu Pratap Singh