Agra News: मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने किया खेरागढ़ मण्डी परिसर में बने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण

स्थानीय समाचार

आगरा: लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत आज सोमवार को मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र के निर्वाचन एवं मतगणना संबंधी खेरागढ़ मण्डी परिसर में बनाए गये स्ट्रांग रूम एंव विभिन्न मतदेय स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी, अपर आयुक्त (प्रशासन) राजेश कुमार, अपर जिलाधिकारी नगर अनूप कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अजय कुमार, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शुभांगी शुक्ला, अपर पुलिस आयुक्त (पश्चिम) सोनम कुमार, उपजिलाधिकारी सदर नवोदिता शर्मा आदि मौजूद रहे।

मंडलायुक्त ने खेरागढ़ मण्डी परिसर में बने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। उपजिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि इस समय माॅक पोलिंग चल रही है। सभी राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों को भी इससे अवगत करा दिया गया है। स्ट्रांग रूम में रखी हुई ईवीएम मशीनों के रखरखाव को देखा। रखी हुई ईवीएम मशीन की जगह को सही से चिन्हांकन करने को कहा। तत्पश्चात परिसर में बने कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। फतेहपुर सीकरी की पांचों विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग माॅनीटरिंग चैंबर बनाये जाने के निर्देश दिए। ईवीएम की सुरक्षा हेतु स्ट्रांग रूम के बाहर एंव पूरे परिसर को सीसीटीवी से आच्छादित करने एवं 24 घंटे सुरक्षाकर्मी तैनात करने के निर्देश दिए।

मंडलायुक्त ने खेरागढ़ स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय उंटगिर मतदेय और उच्च प्राथमिक विद्यालय सैंया-2 में बने मतदेय स्थलों का निरीक्षण किया। चुनावी माहौल एवं मतदान संबंधी तैयारियों का जायजा लिया। मतदाताओं की सुविधा हेतु रैंप, शेड के साथ मतदान के दिन पेयजल की भी व्यवस्था करने के निर्देश दिए। अंत में आगरा काॅलेज विधि संकाय परिसर में मतदान कार्मिकों को दिए जा रहे प्रशिक्षण और फेसीलिटेशन सेंटर का भी निरीक्षण किया।

Dr. Bhanu Pratap Singh