भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी और फिल्म स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ ने एक बार फिर अपनी जीत को सुनिश्चित मानते हुए सपा का गढ़ तोड़ने की बात दोहराई।
अखिलेश यादव के आजमगढ़ से चुनाव न लड़ने और धर्मेंद्र यादव को प्रत्याशी बनाए जाने पर निरहुआ ने तंज कसते हुए कहा कि अखिलेश को किसी स्थानीय यादव पर भरोसा नहीं इसलिए वह अपने परिवार से ऊपर नहीं उठ पाए। इसी वजह से उन्होंने अपने चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव को आजमगढ़ सदर लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है।
समाजवादी पार्टी ने एक बार फिर से आजमगढ़ लोकसभा का टिकट धर्मेंद्र यादव को दिया है। दिनेश लाल यादव निरहुआ का कहना था कि हम तो समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल का इंतजार करते रहे। लेकिन समाजवादी पार्टी ने धर्मेंद्र यादव को टिकट दिया है। सांसद निरहुआ ने कहा कि हमारे बड़े भाई विजय लाल को प्रत्याशी बनाया होता। वह भी तो समाजवादी पार्टी के नेता हैं।
अखिलेश पर कटाक्ष करते हुए दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने कहा, चुनाव जीतने के बाद अखिलेश यादव भाग गए और चुनाव हारने के बाद धर्मेंद्र यादव। आजमगढ़ की जनता समझदार हो चुकी है। हम 2019 लोकसभा में चुनाव हारे तब भी आजमगढ़ थे और 22 में चुनाव जीते तब भी आजमगढ़ में हैं और आगे भी आजमगढ़ में ही रहेंगे।
-एजेंसी
- युवाओं के लिए खुशखबरी: यूपी पुलिस में पीएसी समेत विभिन्न पदों पर होंगी 22 हजार भर्तियां, जल्द जारी हो सकता है नोटिफिकेशन - December 1, 2025
- युवाओं के लिए खुशखबरी: यूपी पुलिस में पीएसी समेत विभिन्न पदों पर होंगी 22 हजार भर्तियां, जल्द जारी हो सकता है नोटिफिकेशन - December 1, 2025
- पारुल यूनिवर्सिटी ने की अपने इंटरनेशनल फोकलोर फेस्टिवल के तीसरे संस्करण की सफलतापूर्वक मेज़बानी - December 1, 2025