Agra, Uttar Pradesh, India. नेमिनाथ होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर तथा नेमिनाथ आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, कुबेरपुर, फिरोजाबाद रोड, आगरा ने आज पश्चिमपुरी (निकट ग्रीन वैली, शास्त्रीपुरम सिकंदरा, आगरा) स्थित डॉ. स्पर्श बंसल के डेंटल क्लीनिक पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया। शिविर में कोरोना के नए प्रकार ओमिक्रोन से बचाव की दवा का वितरण किया गया। आयुर्वेदिक दवा भी दी गई। शिविर के दौरान पता चला कि कोरोना का प्रभाव लोगों के दांतों पर भी पड़ रहा है।
नेमिनाथ होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज में दंत रोग विभागाध्यक्ष डॉ. स्पर्श निगम ने बताया कि कोरोना का प्रभाव दांतों पर भी देखने को मिला है। लोगों ने लापरवाही बरती तो दांत निकालने पड़े। इसलिए दांतों में कोई समस्या है तो उसे हल्के में न लें। अगर दांत नहीं हैं तो आप मुस्करा भी नहीं सकते हैं।

शिविर में नेमिनाथ आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज की ओर से डॉ. अखिलेश शुक्ला, डॉ. दिव्यांग देव गोस्वामी, डॉ. हर्ष गुप्ता, प्रदीप कुमार, प्रेमलता, रंजन शर्मा ने सेवाएं दीं। डॉ. शुक्ला ने बताया कि कोरोना का दुष्प्रभाव सभी पर बना हुआ है। आयुर्वेदिक पद्धति से जीवन को स्वस्थ बनाया जा सकता है। नेमिनाथ आयुर्वेदिक हॉस्पिटल में इसका विशेष इंतजाम है। शिविर में आए मरीजों के परीक्षण से स्पष्ट हुआ है कि लोग वाकई अस्वस्थ हैं।

नेमिनाथ होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज की ओर से डॉ. प्रखर गुप्ता एसोसिएट प्रोफेसर, आदित्य, राहुल, दंत चिकित्सा विभाग के अध्यक्ष डॉ. स्पर्श निगम, दंत चिकित्सा सहायक बबलू सागर और दिलीप सिंह दिवाकर ने सेवाएं दीं। डॉ. प्रखर गुप्ता ने बताया कि पोस्ट कोविड की समस्या का निदान होम्योपैथी में है। कोरोना काल में नेमिनाथ ग्रुप ने अद्भुत काम किया है।

सहयोग की विनम्र अपील
यह वेबसाइट किसी धन्नासेठ या माफिया द्वारा संचालित नहीं है। यह पत्रकारों का नवाचार है। सकारात्मक रवैया है। हम पीत पत्रकारिता नहीं करते हैं, ब्लैकमेलिंग नहीं करते हैं, इस कारण आर्थिक संकट है। वेबसाइट के निरंतर संचालन में आपके आर्थिक सहयोग की आवश्यकता है। कृपया हमें विज्ञापन या डोनेशन देकर सहयोग करें।
गूगल-पे, पेटीएम 9411626345
Bank: SBI
Account: 10318742097
IFSC: SBIN0016266
- Judo Athlete Supported by Vedanta Aluminium Shines at National Para Judo Championship - March 10, 2025
- Numax: Team Sunil Goel Celebrates India’s Champions Trophy Win with Associates from Gwalior and Muzaffarnagar - March 10, 2025
- Tanaji Bhimaji Gargote Crowned IRG Champion at South Asia’s First Mind Sports Championship’s West Zone Finals - March 10, 2025