Not every natural ingredient is beneficial for the skin

हर नेचुरल सामग्री त्वचा के लिए फायदेमंद नहीं होती

HEALTH


सुंदर और आकर्षक नजर आने के लिए त्वचा की देखभाल बेहद जरूरी है। कुछ महिलाएं स्किन केयर के लिए हमेशा पार्लर जाती हैं जबकि कुछ अपनी त्वचा की देखभाल करने के लिए घरेलू नुस्खे आजमाती हैं।
लेकिन क्या आपको मालूम है कि घर के किचन में मौजूद हर नेचुरल सामग्री त्वचा के लिए फायदेमंद नहीं होती है।
दरअसल प्रदूषण, धूल-मिट्टी, केमिकल और धूप के कारण डैमेज हुई स्किन पर कुछ भी लगाना हानिकारक हो सकता है। इसलिए कई बार महिलाएं ब्यूटी एक्सपर्ट से सलाह लेकर त्वचा पर मास्क या क्रीम लगाती हैं। अगर आप भी घरेलू नुस्खे आजमाती हैं और अपने चेहरे पर कुछ भी लगा लेती हैं तो आइए जानते हैं घर के किचन में मौजूद कौन सी चीजें त्वचा के लिए हो सकती हैं हानिकारक।
1. नींबू
नींबू में विटामिन सी पाया जाता है जो त्वचा के लिए फायदेमंद माना जाता है। सिर्फ यही नहीं, नींबू से चेहरा साफ होता है और दाग-धब्बे भी दूर हो जाते हैं। लेकिन आपको बता दें कि नींबू में साइट्रिक एसिड अधिक मात्रा में पाया जाता है। यह काफी एसिडिक भी होता है। रोजाना नींबू लगाने से त्वचा पर सूजन, जलन, खुजली, मुंहासे और पिगमेंटेशन की समस्या भी हो सकती है।
2. लैवेंडर एसेंशियल ऑयल
यह जड़ी-बूटियों से बना एक ऑयल है जो अपनी खूशबू के लिए प्रसिद्ध है। लैवेंडर एसेंशियल ऑयल को रिलैक्सिंग ऑयल कहा जाता है। इसे त्वचा से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए उपयोग किया जाता है। लेकिन संवेदनशील त्वचा पर लैवेंडर एसेंशियल ऑयल विपरीत प्रभाव डालता है। इससे त्वचा में जलन और चकत्ते आ सकते हैं इसलिए लैवेंडर एसेंशियल ऑयल की डायल्यूट करने के बाद ही स्किन पर लगाना चाहिए।
3. हल्दी
चेहरे की सुंदरता के लिए हल्दी का इस्तेमाल सदियों से किया जा रहा है। इसमें कई औषधीय गुण पाये जाते हैं जिसके कारण इसे उबटन और फेस मास्क के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। हल्दी में करक्यूमिन पाया जाता है। यह संवेदनशील त्वचा के लिए हानिकारक हो सकता है। त्वचा पर अधिक मात्रा में हल्दी लगाने से जलन, सूजन सहित कई अन्य समस्याएं हो सकती हैं।
4. चंदन
चंदन बहुत खुशबूदार होता है और त्वचा को ठंडक प्रदान करता है। सिर्फ यही नहीं, यह त्वचा पर निखार भी लाता है। लेकिन चंदन हर तरह की त्वचा के लिए फायदेमंद नहीं है। संवेदनशील त्वचा पर चंदन का लेप लगाने से चेहरे पर मुंहासे निकल सकते हैं। इसके साथ ही स्किन से जुड़ी अन्य समस्याएं भी हो सकती हैं।
5. एपल साइडर विनेगर
वैसे तो एपल साइडर विनेगर सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है। लेकिन त्वचा से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में भी इसका उपयोग किया जाता है। कई महिलाएं चेहरे के मुंहासे हटाने और स्किन को साफ करने के लिए एपल साइडर विनेगर का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन अम्लीय प्रकृति का होने के कारण यह चेहरे के मस्से और टैग्स को जला सकता है। इसलिए इसका उपयोग सीमित मात्रा में करना चाहिए।
इसी प्रकार स्किन पर अन्य किचन सामग्री का इस्तेमाल करने से पहले उसके बारे में सही जानकारी हासिल कर लेना चाहिए। सभी नेचुरल इंग्रेडिएंट्स चेहरे के लिए फायदेमंद नहीं होते हैं।
-एजेंसियां

Dr. Bhanu Pratap Singh