NCP नेता फ़हमीदा ख़ान ने मांगी पीएम आवास के सामने प्रार्थना करने की इजाजत

NCP नेता फ़हमीदा ख़ान ने मांगी पीएम आवास के सामने प्रार्थना करने की इजाजत

POLITICS


महाराष्ट्र में जारी हनुमान चालीसा विवाद के बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी NCP की नेता फ़हमीदा हसन ख़ान ने पीएम मोदी के आवास के सामने हर धर्म की प्रार्थना करने देने की इजाज़त मांगी है.
उन्होंने इसके लिए गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखी है. समाचार एजेंसी एएनआई ने इस चिट्ठी की प्रति ट्वीट की है. फहमीदा एनसीपी की नॉर्थ मुंबई ज़िला अध्यक्ष हैं.
चिट्ठी में लिखा है, “मैं फ़हमीदा हसन ख़ान कांदिवली मुंबई महाराष्ट्र से आपसे निवेदन करती हूँ, मुझे हमारे प्रिय भारत देश के लाड़ले प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के आवास के बाहर नमाज़, हनुमान चालीसा, नवकार मंत्र, गुरु ग्रंथ और नोविनो पढ़ने की अनुमति दी जाएगा. कृपया दिन और समय आप मुझे बताएँ.”
इससे पहले अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा ने ऐलान किया था कि वे दोनों महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे के घर ‘मातोश्री’ के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे. इसके बाद दोनों को गिरफ़्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
-एजेंसियां