Agra, Uttar Pradesh, India. कोरोना काल की विश्वव्यापी महामारी में एक और जहां तमाम मौकापरस्त लोग मरीजों को ताबूत में भेजने को तैयार बैठे हैं वही ग्वार्रे माहौर वैश्य समाज की गौरवशाली ऐतिहासिक संस्था अखिल भारतीय माहौर ग्वार्रे वैश्य महासभा लोगों को जीवनदान देने की दिशा में कृत संकल्पित है। इसी क्रम में देशभर के ग्वार्रे माहौर वैश्य बंधुओं को कोरोना से बचाने को इस चमत्कारी होम्योपैथी दवा को निशुल्क बांटे जाने का आज विधिवत शुभारंभ हो गया। नेमिनाथ होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर कुबेरपुर द्वारा निर्मित यह दवा कोरोना से बचाव में कारगर है। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रदीप गुप्ता ने शोध के बाद यह दवा विकसित की है।
माहौर ग्वार्रे वैश्य समाज द्वारा कचहरी घाट स्थित जगन्नाथ जी मंदिर में कोरोना से बचाव की दवा के निशुल्क वितरण शिविर का उद्घाटन अखिल भारतीय माहौर ग्वार्रे वैश्य महासभा (स्थापित 1923) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता ने किया। शिविर में राष्ट्रीय व स्थानीय पदाधिकारी भी मौजूद रहे। उद्घाटन अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पिछले कोरोना काल से लेकर कोरोना की दूसरी लहर की विभीषिका को समाज बंधुओं ने बहुत झेला है। अब तीसरी लहर आने की बात कही जा रही है। इसके लिए हमें अपने समाज बंधुओं को मानसिक व शारीरिक रूप से तैयार करना होगा। अन्य विकल्पों के अलावा नेमिनाथ होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर की इम्युनिटी बढ़ाने की दवा के बाद अब कोरोना से बचाव की दवा का वितरण किया जा रहा है। इस अवसर पर उन्होंने नगर में पहले से चली आ रही पूर्व नगर इकाइयों को भंग कर दिया।

महासभा के नगर प्रभारी एवं अध्यक्ष मनोज बांदिल ने बताया कि पूरे जनपद में यह दवा का वितरण सुनिश्चित किया जा रहा है ताकि सभी समाज बंधु इसका लाभ ले सके। कार्यक्रम में नगर मंत्री अनिल गुप्ता, नगर आपदा प्रभारी पंकज बंसल, कोषाध्यक्ष राकेश गुप्ता, उपाध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता एवं राजकुमार गुप्ता, ललित कुमार गुप्ता, राष्ट्रीय पदाधिकारियों में श्रीभगवान गुप्ता, प्रवीण कुमार बांदिल एडवोकेट, दिनेश गुप्ता के अलावा राजीव कुमार गुप्ता, नितीश गुप्ता, मयंक गोयल, शशांक गुप्ता आदि ने वितरण समारोह में शामिल होकर कार्यक्रम को भव्य बनाया।
- आगरा में कवि शीलेंद्र वशिष्ठ और वरिष्ठ पत्रकार डॉक्टर भानु प्रताप सिंह समेत 10 विभूतियां सम्मानित - March 23, 2025
- हिंदी से न्याय अभियान: देशभर से अब तक पौने दो करोड़ हस्ताक्षर - September 28, 2024
- अंतरराष्ट्रीय ताजरंग महोत्सव में नौ हस्तियों को नवरत्न सम्मान, यहां देखें पूरी सूची - September 22, 2024