National Smart City Awards: केंद्र सरकार की ओर से ‘इंडिया स्मार्ट सिटी पुरस्कार 2022′ की शुक्रवार को घोषणा कर दी गयी है, जिसमें मध्य-प्रदेश के इंदौर शहर ने सबको पछाड़ते हुए ‘बेस्ट नेशनल स्मार्ट सिटी’ का अवॉर्ड जीता है। दूसरे नंबर पर गुजरात का सूरत और तीसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश का आगरा शहर रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्मार्ट सिटी मिशन को लागू करने के मामले में मध्य प्रदेश ने ‘सर्वश्रेष्ठ राज्य’ का पुरस्कार जीता। इस मामले में तमिलनाडु दूसरे, राजस्थान और उत्तर प्रदेश तीसरे स्थान पर रहे। केंद्र शासित प्रदेश श्रेणी में चंडीगढ़ ने पहला स्थान हासिल किया है। देश के 100 स्मार्ट शहरों में इंदौर शहर टॉप पर रहा है।
केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मामलों के मंत्रालय ने बताया कि ‘इंडिया स्मार्ट सिटी पुरस्कार 2022’ के तहत विभिन्न श्रेणियों में कुल 66 विजेताओं की घोषणा की गई। सभी विजेताओं को पुरस्कार 27 सितंबर को इंदौर में एक समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा प्रदान किए जाएंगे।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार की ओर से 25 जून 2015 को ‘स्मार्ट सिटी मिशन’ लॉन्च किया गया था, जिसका उद्देश्य नागरिकों को शहरों में जरूरी बुनियादी ढांचा, साफ-सुथरा और टिकाऊ वातावरण, क्वालिटी लाइफ प्रदान करना है। इस परियोजना के तहत 100 शहरों को लिया गया है।
- रौनक ने GLA University Mathura और पत्रकार कमलकांत उपमन्यु का मान बढ़ाया, 278 नेशनल डिबेट में से 251 में प्रथम स्थान पाया - September 29, 2025
- Agra News: गोस्वामी समाज सेवा समिति ने नवरात्रों के पावन अवसर पर भव्य भंडारे का किया आयोजन, गरबा और भक्ति गीतों झूमे श्रद्धालु - September 28, 2025
- स्वानंद किरकिरे का नाटक खोलेगा बॉलीवुड का असली चेहरा, फिरोज़ जाहिद खान कर रहे हैं ‘बेला मेरी जान’ का निर्देशन - September 28, 2025