Hathras, Uttar Pradesh, India. जनपद की सदर कोतवाली क्षेत्र में एक व्यक्ति की ईट से कूच कर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि मृतक करीब 12 साल से आरा मशीन पर चौकीदारी का काम करता था। कल रात भी वह रोजाना की तरह वहीं पर सोया हुआ था। जिसके बाद रात में चौकीदार की कुछ लोगों द्वारा की ईट से कूच कर हत्या कर दी गई। इस संबंध में परिजनों द्वारा नामजद के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है। जिसके बाद पुलिस द्वारा नामजद को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
हत्या के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी सदर रुचि गुप्ता ने बताया कि थाना कोतवाली सदर पर सूचना प्राप्त हुई कि सिटी स्टेशन के सामने स्थित मनोज शर्मा की आरा मशीन पर एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। सूचना पर तत्काल क्षेत्राधिकारी नगर व थाना प्रभारी कोतवाली सदर द्वारा मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुँचकर जांच की गई तथा शव की शिनाख्त गजाधर सिंह पुत्र नन्नुमल निवासी गारवगढी थाना मुरसान उम्र 65 वर्ष के रुप में हुई। जो आरा मशीन पर चौकीदारी करता था।
शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। फॉरेन्सिक टीम द्वारा भी मौके पर पहुँचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। मृतक के चेहरे पर चोट के निशान पाये गये हैं। पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को सूचित कर मौके पर बुलाया गया। उक्त के सम्बंध में थाना कोतवाली पर प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं मे नामज़द अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियोग में नामज़द आरोपी केशवदेव पुत्र कालीचरण को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
- “एक पेड़ माँ के नाम” — जयपुरिया कॉलोनी आगरा में सिंहवाहिनी संस्था ने किया वृक्षारोपण का भावपूर्ण आयोजन - July 19, 2025
- ब्रजभाषा काव्य मंच ने आगरा में पूर्वजों की स्मृति में लगाए पौधे, प्रकृति रक्षा का संकल्प - July 17, 2025
- अजय कुमार को भारतीय जाटव समाज का उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया - July 17, 2025