भारतीय सेना पर टिप्पणी करने के मामले में MP MLA कोर्ट ने राहुल गांधी को दी जमानत

POLITICS





लखनऊ। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी मंगलवार को लखनऊ पहुंचे, जहां वो एमपी—एमएलए कोर्ट में पेश हुए। भारतीय सैनिको के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के मामले में राहुल गांधी पेश हुए, जहां उन्हें जमानत दे दी गयी। कोर्ट ने 20 हजार के मुचलके पर जमानत दी है।

राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दिए गए बयान को लेकर दर्ज इस मामले में पहले पांच सुनवाइयों में हाजिर नहीं हुए थे। मंगलवार को उन्होंने एडिशनल चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट आलोक वर्मा के समक्ष व्यक्तिगत रूप से पेश होकर सरेंडर किया और जमानत याचिका दाखिल की।

बता दें कि, यह मानहानि की शिकायत बॉर्डर रोड्स ऑर्गनाइजेशन (बीआरओ) के पूर्व निदेशक उदय शंकर श्रीवास्तव ने दायर की थी। यह मामला फिलहाल लखनऊ की एक अदालत में लंबित है। शिकायत में दावा किया गया कि राहुल गांधी ने 16 दिसंबर 2022 को अपनी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भारतीय सेना के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी। यह टिप्पणी 9 दिसंबर 2022 को भारत और चीन की सेनाओं के बीच हुई झड़प से जुड़ी थी।

साभार सहित




Dr. Bhanu Pratap Singh