विभिन्न चौराहों पर लाइटिंग, मन्दिरों में की जा रही भव्य सजावट

ENTERTAINMENT NATIONAL POLITICS PRESS RELEASE REGIONAL RELIGION/ CULTURE

Mathura (Uttar Pradesh, India) मथुराउपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के निर्देश के बाद कान्हा की नगरी को सजाने संवारने में जिला प्रशासन जुट गया है। जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र, नगर आयुक्त रविन्द्र कुमार मांदड़ एवं एमवीडीए उपाध्यक्ष नगेन्द्र प्रताप के साथ विभिन्न चौराहों का औचक निरीक्षण किया। होलीगेट जाकर की जा रही सजावट का निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने स्टेट बैंक चौराहों पर जाकर लगायी गयी लाइटिंग का भी निरीक्षण किया।

चौराहों पर रोशनी करके श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को भव्य बनाने के निर्देश
उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा द्वारा गत दिवस लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन सभागार में बैठक लेकर जनपद के प्रमुख मन्दिरों एवं चौराहों पर रोशनी करके श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को भव्य बनाने के निर्देश दिये थे, जिसके क्रम में नगर निगम एवं मथुरा वृन्दावन विकास प्राधिकरण द्वारा जनपद के विभिन्न स्थान एवं चौराहों पर लाइटिंग लगाकर सजावट का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है।

मुख्य चौराहों पर लाइटिंग कर जनपद को और अधिक आर्कषित बनाया जा रहा है
एमवीडीए के उपाध्यक्ष नगेन्द्र प्रताप द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि डेम्पीयर नगर, डीग गेट, मसानी चौराहों, रमणरेती के साथ विभिन्न मुख्य चौराहों पर लाइटिंग कर जनपद को और अधिक आर्कषित बनाया जा रहा है। इसी प्रकार श्रीकृष्ण जन्मभूमि, श्री बांके बिहारी, श्री द्वारिकाधीश, बरसाना स्थित राधारानी, नन्दगांव में नन्दभवन सहित अन्य प्रमुख मन्दिरों पर भव्य सजावट की गयी है।

वर्ष भर में जनपद में करीब 5 करोड श्रद्धालु आये थे

यह कोरोना ही तो है जिसने भक्तों को अपने भगवान से दूर कर दिया है। ऐसा सन्नाट जन्माष्टमी पर ब्रज ने कभी नहीं देखा। जिला पर्यटन अधिकारी डीके शर्मा के मुताबिक पिछले साल श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर आठ लाख श्रद्धालुओं का आगमन हुआ था। जबकि वर्ष भर में जनपद में करीब 5 करोड श्रद्धालु आये थे। इनमें से करीब चार कारोड श्रद्धालु बाहर से आये थे। इस बार जब से लॉकडाउन लगा है मात्र 1200 श्रद्धालु मथुरा और वृंदावन में आये हैं। श्रीकृष्ण जन्मस्थन सेवा संस्थान के के सदस्य गोपेश्वरनाथ चतुर्वेदी ने बताया कि दीप ज्योति प्रज्वलित करते समय “सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामयाः” के संकल्प के साथ वैश्विक महामारी कोरोना से मानवता शीघ्र मुक्त हो, ऐसी भगवान श्रीकृष्ण के चरणों में प्रार्थना की जाएगी।

वर्षों के इतिहास में यह पहला मौका ही होगा जब मथुरा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर इतना सन्नाटा पसरा है
व्यापारी नेता अजय अग्रवाल कहते हैं, शायद वर्षों के इतिहास में यह पहला मौका ही होगा जब मथुरा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर इतना सन्नाटा पसरा है, हो सकता है इतिहास में कभी कुछ ऐसा हुआ हो लेकिन ज्ञात इतिहास में ऐसा कोई प्रमाण नहीं है। पहली बार हो रहा है जब देश विदेश से प्रतिवर्ष श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर आने वाले लाखों श्रद्धालु मथुरा नहीं आ रहे हैं। प्रशासन ने मंदिरों में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगा दी है।

सावन की कमाई साल भर खाई
बुजुर्ग व्यापारी बताते हैं एक समय वह था जब कहा जाता था कि ’सावन की कमाई साल भर खाई’ यह कहावत जन्माष्टमी पर होने वाली व्यापारियों, मजदूरों, वाहन चालकों, होटल, धर्मशाला, गेस्ट हाउस मालिकों इन में लगे कर्मचारियों को मिलने वाले व्यापार और कार्य को लेकर बनी थी। मूर्ति, पूजा के सामान का कारोबार हो अथवा रामनामी दुपट्टा, मुकुट, पोशाक, श्रंगार, धार्मिक तस्वीरे, कंठी माला, बच्चों के कुर्ता धोती इत्यादि बहुत सारी चीज हैं जिनके कारोबारी जन्माष्टमी का पर आने वाले श्रद्धालुओं का इंतजार प्रतिवर्ष करते हैं। प्रतिवर्ष 20 लाख से अधिक श्रद्धालु जन्माष्टमी पर मथुरा आते हैं।

Dr. Bhanu Pratap Singh