पैग़ंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी के बाद हिंसा के मामले में अब तक उत्तर प्रदेश पुलिस ने 300 से ज़्यादा गिरफ़्तारियां की हैं.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार यूपी पुलिस ने बीते शुक्रवार को हुई हिंसा के बाद से अब तक आठ ज़िलों से 304 लोगों को गिरफ़्तार किया है. इनमें से सबसे अधिक गिरफ़्तारियां प्रयागराज से ही हुई हैं.
रविवार सुबह तक की जानकारी के अनुसार फ़िरोज़ाबाद से 15, अंबेडकर नगर से 34, मुरादाबाद से 34, सहारनपुर से 71, प्रयागराज से 91, हाथरस से 51, अलीगढ़ से 6 और जालौन से 2 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है.
बीजेपी की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा की ओर से पैग़ंबर मोहम्मद पर दी गई कथित विवादित टिप्पणी के विरोध में शुक्रवार को देश के अलग-अलग हिस्सों में हिंसक प्रदर्शन किए गए थे. यूपी में सबसे ज़्यादा हिंसा प्रयागराज और सहारनपुर में हुई थी.
-एजेंसियां
- इस्तीफे के बाद नगर मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने डीएम पर लगाया बंधक बनाने का आरोप, बोले- ‘मुझे रातभर कैद रखने की थी साजिश’ - January 26, 2026
- ’राष्ट्रधर्मस्य रक्षणार्थं युद्धम्’: भगवद गीता के मंत्र और स्वदेशी तोपों की सलामी के साथ मना 77वां गणतंत्र दिवस - January 26, 2026
- भारत का ‘आयरन मैन’ अवतार: 77वें गणतंत्र दिवस पर रोबोटिक डॉग ‘निग्रहा’ और ‘स्वार्म ड्रोन’ ने दुनिया को चौंकाया - January 26, 2026