BJP leaders

भाजपा शिक्षक सीट हार गई तो क्या, स्नातक सीट पर तो शिक्षक जीत गया, यहां पढ़िए डॉ. मानवेन्द्र प्रताप सिंह के बारे में

NATIONAL POLITICS PRESS RELEASE REGIONAL

Agra, Uttar Pradesh, India. आगरा खंड स्नातक एवं शिक्षक विधान परिषद सदस्य (MLC) चुनाव में स्नातक सीट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉ. मानवेंद्र प्रताप सिंह विजयी घोषित किए गए हैं। डॉ. मानवेंद्र प्रताप सिंह (गुरुजी) को 40070 वोट मिले। निवर्तमान एमएलसी और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी डॉ. असीम यादव को 33975 वोट मिले। इस तरह से भाजपा प्रत्याशी डॉ. मानवेंद्र सिंह 6095 वोटों से आगे रहे। तीन दिन चली मतगणना के बाद परिणाम घोषित हो सका है। फीरोजाबाद रोड स्थित मंडी समिति में तीन दिसम्बर से मतगणना शुरू हुई थी।

इंटर कॉलेज में शिक्षक हैं गुरुजी

नवनिर्वाचित आगरा स्नातक एमएलसी मानवेंद्र प्रताप सिंह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के पदाधिकारी रहे हैं। अलीगढ़ के एचबी इंटर कॉलेज में शिक्षक भी हैं। प्रथम वरीयता में भाजपा प्रत्याशी मानवेंद्र प्रताप सिंह सबसे आगे रहे। स्नातक सीट पर मतगणना के कुल 9 राउंड थे। वहीं 22 प्रत्याशी मैदान में उतरे थे।

शिक्षक सीट पर निर्दलीय डॉ. आकाश अग्रवाल जीते

भाजपा आगरा से शिक्षक एमएलसी की सीट हार गई लेकिन स्नातक की सीट पर शिक्षक जीत गया। इस तरह पार्टी की इज्जत बच गई नहीं तो बहुत भद्द पिटती। शिक्षक सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. आकाश अग्रवाल जीत गए हैं। दूसरी वरीयता में डॉ. आकाश को 6690 वोट मिले हैं जबकि भाजपा प्रत्याशी डॉ दिनेश वशिष्ठ को 4319 वोट मिले। उन्‍होंने भाजपा उम्‍मीदवार दिनेश वशिष्‍ठ को 2376 वोटों से हरा दिया है।