दिव्यांगों की सेवा के लिए मोबाइल वैन पहुंची विकास खंड सैंया, 15 को जयपुर फुट लगाए, अन्य को कैलिपर्स, व्हीलचेयर ट्राई साइकिल वितरित

HEALTH

Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. सैया (आगरा)। दिव्यांगजनों के जीवन में आत्मनिर्भरता और स्वतंत्रता लाने के उद्देश्य से श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति और आगरा विकास मंच के संयुक्त तत्वावधान में विकासखंड अधिकारी कार्यालय, सैया ब्लॉक, ग्वालियर रोड पर दिव्यांग सेवा शिविर का आयोजन किया गया। इस पहल के तहत मोबाइल वैन के माध्यम से 15 दिव्यांगजनों को जयपुर फुट लगाए गए। अन्य को कैलिपर्स ट्राई साइकिल और व्हीलचेयर प्रदान किए गए।

घर-घर पहुंच रही सेवा

आगरा विकास मंच के अध्यक्ष राजकुमार जैन और संयोजक सुनील कुमार जैन ने बताया कि श्री महावीर विकलांग सहायता समिति के मुख्य संरक्षक, पूर्व आईएएस और सेबी के पूर्व अध्यक्ष डी आर मेहता ने इच्छा व्यक्त की थी कि मोबाइल वैन के माध्यम से सत्यापन करके ट्राई साइकिल और व्हीलचेयर प्रदान किए जाएं। विकासखंड सैया में लगाए गए शिविर में उनकी इच्छा के अनुसार यह सेवा की गई।

उन्होंने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य दिव्यांगजनों को उनके दैनिक जीवन में अधिक स्वतंत्रता और आत्मनिर्भरता प्रदान करना है। पूर्व में भी ऐसे शिविर आयोजित किए जा चुके हैं, लेकिन इस बार एक विशेष सुविधा उपलब्ध कराई गई।

अब किसी सहारे की जरूरत नहीं

आगरा विकास मंच के अध्यक्ष राजकुमार जैन और संयोजक सुनील कुमार जैन ने बताया कि 117, जयपुर हाउस, आगरा में दिव्यांगजन जाकर इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने भावुक होते हुए कहा,

“यहाँ कई दिव्यांगजन किसी की गोद में बैठकर आते हैं, लेकिन जयपुर फुट पाकर वे अपने पैरों पर चलकर वापस जाते हैं। यह हमारे लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है।”

आगरा विकास मंच के महामंत्री सुशील कुमार जैन ने इस सेवा शिविर के संचालन में अहम भूमिका निभाई और मंच के अन्य सेवा कार्यों की जानकारी दी।

जयपुर फुट: दिव्यांगों के लिए नई उम्मीद

जयपुर फुट दुनियाभर में अपनी गुणवत्ता और उपयोगिता के लिए प्रसिद्ध है। इसकी हल्की संरचना, लचीला डिज़ाइन, वाटरप्रूफ निर्माण और प्राकृतिक चाल जैसी विशेषताएँ इसे अन्य कृत्रिम पैरों से अलग बनाती हैं।

यह केवल चलने में सहायता नहीं करता, बल्कि दिव्यांगों को नया आत्मविश्वास भी देता है। जिन लोगों को चलने में कठिनाई होती थी, वे अब स्वयं के पैरों पर खड़े होकर जीवन का आनंद ले सकते हैं।

समाज को मिला सकारात्मक संदेश

इस सेवा शिविर ने न केवल दिव्यांगजनों को नया जीवन दिया, बल्कि समाज को भी एक महत्वपूर्ण संदेश दिया कि सामूहिक प्रयासों से किसी की दुनिया बदली जा सकती है।

इस अवसर पर मनोज कुमार गुप्ता (प्रभारी खंड विकास अधिकारी, सैंया) ने आभार प्रकट किया, वहीं इस आयोजन में लेखाकार सुशील कुमार का भी विशेष योगदान रहा।

यह सेवा शिविर एक मिसाल है कि सही प्रयासों से दिव्यांगजन भी आत्मनिर्भर जीवन जी सकते हैं। जयपुर फुट जैसी तकनीक और मोबाइल वैन सेवा के माध्यम से समाज के कमजोर वर्गों को सशक्त बनाया जा सकता है। आगरा विकास मंच और श्री महावीर विकलांग सहायता समिति का यह प्रयास सराहनीय है और यह संदेश देता है कि हर व्यक्ति को सम्मान और आत्मनिर्भरता का अधिकार है।
ttps://livestorytime.com/surgery-will-be-done-for-60-patients-in-the-heart-disease-testing-camp-of-agra-vikas-manch

Dr. Bhanu Pratap Singh