चीन में बना नया अजीबोगरीब कानून, बदला लॉन्जरी मार्केट, पुरुष कर रहे हैं महिला मॉडल्‍स का काम – Up18 News

चीन में बना नया अजीबोगरीब कानून, बदला लॉन्जरी मार्केट, पुरुष कर रहे हैं महिला मॉडल्‍स का काम

HEALTH

 

चीन में ऑनलाइन किसी भी तरह की अश्लीलता गैरकानूनी है। ऐसे में फीमेल मॉडल्स का लॉन्जरी एड ऑनलाइन कानून का उल्लंघन कर रहा था। फीमेल मॉडल्स के एड पर प्रतिबंध लगने के बाद कंपनियों ने दूसरा तरीका निकाला। अब वो अंडरगार्मेंट्स एड के लिए मेल मॉडल्स को आगे कर रहे हैं। यहां तक कुछ कंपनियों ने मेल मॉडल्स की लॉन्जरी वाली तस्वीर और वीडियो जारी भी कर दिए हैं। जो दर्शकों को पंसद आ रहे हैं। वायरल वीडियो में मेल मॉडल्स कई तरह की लॉन्जरी के अलावा पुशअप ब्रा, शिफॉन नाइटी, लेस वाले गाउन पहने दिख रहे हैं।

नया कानून महिला मॉडल्स की रोजी-रोटी छीनने वाला

इस कानून के आने के बाद चीन में कोई लोग इस एक बड़ी आबादी के लिए खतरा बता रहे हैं। उनका मानना है कि इसकी वजह महिला मॉडल्स

बहुत ज्यादा प्रभावित होंगी। वहीं, लॉन्जरी में मेल मॉडल्स का वीडियो आने के बाद कई लोग उन्हें जिम्मेदार मान रहे हैं। ऐसे में एक लाइवस्ट्रीम बिजनेस के मालिक जू का कहना है कि इसमें पुरुषों की क्या गलती? इस नए कानून के बाद हमारे पास कोई विकल्प नहीं बचा है।

लाइवस्ट्रीम ई-कॉमर्स है क्या?

लाइवस्ट्रीम ई-कॉमर्स ऑनलाइन का ही अपेडेटेड वर्जन है। यहां कस्टमर्स वेबिनार, लाइव वीडियो और पॉडकास्ट के जरिए रियल टाइम शॉपिंग करते हैं। लाइव वीडियो में प्रोडक्ट को मॉडल्स के जरिए बेचा जाता है। साथ ही कस्टमर्स के सवाल का जवाब भी दिया जाता है।

ई-कॉमर्स रेवेन्यू का 10% हिस्सा लाइवस्ट्रीम का

स्टेटिस्टा के अनुसार, 2023 में यानी कि इसी साल चीन की लाइवस्ट्रीम शॉपिंग का अनुमानित मार्केट 700 बिलियन डॉलर से अधिक हो जाएगा। मैकिन्से के अनुसार, देश के ई-कॉमर्स रेवेन्यू में 10% का योगदान सिर्फ इस इंडस्ट्री का है।

चीन में बने कुछ अजीबोगरीब कानून

1- पड़ोसी देश चीन अक्सर अपने अजीबोगरीब नियम-कानून को लेकर सुर्खियों में होता है। इस देश में फ्री इंटरनेट जैसा कोई कॉन्सेप्ट मौजूद नहीं है। वहां इंटरनेट पर मौजूद कोई भी चीज बिना फिल्टर हुए यूजर्स तक नहीं पहुंचती। इसका मतलब ये है कि वहां की सरकार तय करती हैं कि आप क्या देखेंगे और क्या नहीं? एडल्ट कंटेट चीन में इलीगल है। किसी भी तरह का एडल्ट कंटेट रखने पर तीन साल की जेल हो सकती है।

2- चीन में डॉक्टर को दिखाने के लिए टिकट लेना होता है। वहां के मरीजों को ऑनलाइन एप के जरिए रजिस्ट्रेशन टिकट लेने होते हैं। अगर उन्होंने एडवांस में ये नहीं किया फिर अस्पताल या डॉक्टर के क्लिनिक में लाइन में टिकट के लिए लाइन में लगना होता है।

3- चीन में सरकार ने वीडियो गेम भी बैन कर रखा है तो वहां को लोग वीडियो गेम भी नहीं खेल सकते हैं।

4- चीनी सरकार ने न केवल इंटरनेट पर जैस्मिन शब्द पर प्रतिबंध लगा दिया, बल्कि बीजिंग और देश के कई अन्य बड़े शहरों के बाजारों और दुकानों में इस फूलों की बिक्री को भी गैरकानूनी घोषित कर दिया। यह फैसला ट्यूनीशिया जैस्मिन रिवॉल्यूशन के बाद लिया गया है।

5- वहां लोगों के रहने को लेकर बना Hukou सिस्टम भी काफी अजीब और कंट्रोवर्शियल है। देश के अंदर होने वाले माइग्रेशन को लेकर ये नियम बना है। दरअसल, इस नियम के तहत कोई इंसान अगर किसी ऐसे एरिया में तीन दिन से ज्यादा रह रहा, जहां का वो निवासी नहीं है। फिर उसे टेम्पररी रेसिडेंट परमिट के लिए अप्लाई करना होता है।

Dr. Bhanu Pratap Singh