Live Story time
Agra, Uttar Pradesh, India. प्रसिद्ध आयकर अधिवक्ता, जनकपुरी आयोजन समिति के वरिष्ठ महामंत्री, पंजाबी विरासत के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, नेशनल चैम्बर के पूर्व अध्यक्ष अनिल वर्मा एडवोकेट के संजय प्लेस स्थित कार्यालय में चोरी हो गई। चोर ताले तोड़कर कार्यालय में रखे 3 लैपटॉप, सीसीटीवी के डीवीआर और अन्य सामान ले गए। इस घटना से संजय प्लेस के अन्य व्यवसायी दहशत में है। संजय प्लेस स्थित दुकानों में लाखों का माल रखा हुआ है। यह इलाका थाना हरीपर्वत के अंतर्गत आता है। संगठनों ने चोरी की घटना पर आक्रोश व्यक्त किया है।
चोरी का घटना पता चलते ही क्षेत्रीय विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, भारतीय जनता पार्टी बृज क्षेत्र अल्पसंख्यक मोर्चा के क्षेत्रीय महामंत्री बंटी ग्रोवर, पंजाबी विरासत के कोषाध्यक्ष नवीन अरोरा, मीडिया प्रभारी भूपेश कालरा व अन्य लोक मौके पर पहुंचे। सभी ने अनिल वर्मा एडवोकेट से घटना के बारे में जानकारी की। उन्होंने कहा कि शहर के व्यावसायिक हृदय स्थल में चोरी हो जाना गंभीर बात है।

श्री बंटी ग्रोवर ने बताया कि श्री अनिल वर्मा का कार्यालय संजय प्लेस के फ्रेंड्स सेंटर में है। इसके पास ही शराब की दुकानें हैं, जहां शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है। ये लोग शराब के नशे की लत पूरी करने के लिए चोरी करते हैं। यहां से पहले भी सभी सीसीटीवी चोरी हो चुके हैं। पास में ही पुलिस चौकी है। इसके बाद भी चोरी होना अपने आप में गंभीर बात है।
सभी ने पुलिस से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और चोरी का जल्द खुलासा करने की मांग की। हरीपर्वत थाना अध्यक्ष अरविंद सिंह दूरभाष पर संपर्क किया। उन्होंने शीघ्र खुलासा करने का आश्वासन दिया है।
आगरा के प्रसिद्ध आयकर अधिवक्ता अनिल वर्मा के कार्यालय में चोरी, पान खाने के शौकीन हैं चोर
- Agra News: अटल स्मृति सम्मेलन में गूंजा युगदृष्टा का विचार, अटल जी के राष्ट्र निर्माण को किया गया नमन - December 31, 2025
- बता तू उसे बाबू कहेगी… कानपुर में बॉयफ्रेंड को लेकर बीच सड़क पर भिड़ी दो युवतियां, बरसाये लात-घूंसे, वीडियो हुआ वायरल - December 31, 2025
- योगी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार और प्रदेश बीजेपी में संगठनात्मक बदलाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज, कोर कमेटी की बैठक में हुआ मंथन - December 31, 2025