थाना फतेहपुर सीकरी परिसर में बैठ़क करते एसडीएम किरावली व सी ओ अछनेरा

शांति समिति की बैठ़क में बोले एसडीएम, सोशल मीडिया की अफवाहों पर ध्यान न दें लोग

Crime REGIONAL

थाना फतेहपुर सीकरी के परिसर में आयोजित हुई शांति समिति की बैठ़क

Agra (Uttar Pradesh, India). कानपुर में जुमे की नमाज के बाद हुए बवाल के बाद आगरा प्रशासन अलर्ट है। इसी को लेकर मंगलवार को उपजिलाधिकारी किरावली के नेतृत्व में थाना फतेहपुर सीकरी के परिसर में शांति समिति की बैठ़क का आयोजन किया गया। बैठ़क में पुलिस विभाग के भी अधिकारी मौजूद रहे।

अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील
शांति समिति की बैठ़क में एसडीएम किरावली अनिल कुमार सिंह ने लोगों से सोशल मीडिया पर फैलाई जाने वाली अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की। वहीं क्षेत्राधिकारी अछनेरा राजीव सिरोही ने कहा कि जुमे की नमाज के बाद भाई-चारे की बात करें। अफवाह फैलाने वालो से सतर्क रहे तथा उनकी सूचना तत्काल पुलिस का दें। आपसी भाई चारे एंव साम्प्रदायिक सोहार्द को बनाए रखें। थाना प्रभारी एएसपी श्रुति श्रीवास्तव ने कहा कि अफवाह फैलाने वालों के साथ सख्ती बरती जाएगी।

ये रहे मौजूद
बैठक में डा0 मुस्तकील, शाही जामा मस्जिद के हाफिज आलम, नगर के मौलाना रफीक, हाफिज जाकिर, हाजी आजाद, रमजान उस्मानी, दूरा के अजीज खां, अजमेरी खां, हाजी साबिर कुरैशी आदि मौजूद रहे।