ED के समन पर मीसा की प्रतिक्रिया, विपक्ष को भेज दिया जाता है ये ग्रीटिंग कार्ड

POLITICS

आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और उनकी बेटी मीसा भारती को ईडी ने समन किया है और वे पटना स्थित ईडी के दफ़्तर पहुंचे हैं. उन्हें ‘ज़मीन के बदले नौकरी’ के मामले में समन किया गया है.

समन पर बात करते हुए मीसा भारती ने मीडिया से कहा- “इसमें कोई नई बात नहीं है. जब उनको लगता है कि लालू जी को उनको परिवार को समन भेजना है तो भेज देते हैं. अब तो बस हमारे ही परिवार की बात नहीं है, देश में जो भी विपक्ष में हैं और उनके साथ आ नहीं रहे हैं उनको ये ग्रीटिंग कार्ड भेज दिया जाता है.”

“हमारे परिवार को कोई भी एजेंसी चाहे वो सीबीआई हो, ईडी हो, इनकम टैक्स हो बुलाती है तो हम जाते हैं और आराम से हर सवालों के जवाब देते हैं, पूरा सहयोग करते हैं.”

बिहार में बीते दिन ही नई सरकार का गठन हुआ है, नीतीश कुमार ने फिर पाला बदलते हुए एनडीए का हाथ थाम लिया और नौवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ ही बीजेपी नेता सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली.

-एजेंसी

Dr. Bhanu Pratap Singh