Agra, Uttar Pradesh, India. कोरोना के लक्षणविहीन व हलके लक्षण वाले मरीजों को अब होम्योपैथिक के चिकित्सक देख सकेंगे। इसके लिए आयुष मंत्रालय से गाइडलाइन जारी की है। इलाज में प्रयुक्त होने वाली दवाइयों की सूची भी जारी कर दी है। उल्लेखनीय है नेमिनाथ होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज में पहले से ही कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती करके स्वस्थ किए जा रहे हैं। प्राचार्य डॉ. प्रदीप गुप्ता ने बताया कि होम्योपैथी कोरोना के साथ ब्लैक फंगस महामारी के निदान में भी अत्यधिक उपयोगी है।
आयुष मंत्रालय की गाइडलाइन में कहा गया है कि चिकित्सकों को लक्षणविहीन कोरोना पॉजिटिव मरीजों को होम्योपैथिक डाक्टरों को आरसेनिकम एलबम 30 सी की चार गोली दिन में दो बार सात दिन तक देना होगा। इसी प्रकार हल्के लक्षण वाले मरीजों को एकोनिटम नेपोलस, आरसेनिकम एलबम, बेलाडोना, ब्रायोनिया एलबा, इयूपाटोरियम परफोलियटम, फेरम फास्फोरिकम, गलसेमियम, फास्फोरसरस टाक्सिकोडेंड्रम दवाएं चलेंगी।
गाइडलाइन के अनुसार, दवा की खुराक मरीज की हालत को देखकर चिकित्सक द्वारा तय की जाएगी। इसके अलावा किसी कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आने वाले लक्षणविहीन व्यक्ति को आरसेनिकम एलबम 30 सी की चार गोली दिन में एक बार सात दिन तक देना होगा।

- स्वच्छता में चमका आगरा का नाम, आगरा विकास मंच ने किया महापौर एवं नगर आयुक्त का सम्मान - July 23, 2025
- “एक पेड़ माँ के नाम” — जयपुरिया कॉलोनी आगरा में सिंहवाहिनी संस्था ने किया वृक्षारोपण का भावपूर्ण आयोजन - July 19, 2025
- ब्रजभाषा काव्य मंच ने आगरा में पूर्वजों की स्मृति में लगाए पौधे, प्रकृति रक्षा का संकल्प - July 17, 2025