Rajnath singh

डीआरडीओ की कोरोना रोधी दवा 2-डीजी आज से बाजार में

HEALTH NATIONAL PRESS RELEASE

New Delhi, Capital of India. डीआरडीओ (रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन) द्वारा बनाई गई कोविड-19 रोधी दवा 2-डीजी आज से बाजार में भी मिलेगी। डॉ. रेड्डीज लैब 2-डीजी दवा के 10,000 सैशे आज जारी करेगी। इसे पानी में मिलाकर पीना है।

17 मई को डीआरडीओ द्वारा बनाई गई कोरोना रोधी दवा 2-डीजी को कोरोना मरीजों के इलाज के जिए जारी किया गया था।औषधि महानियंत्रक (डीजीसीआई) ने कोरोना के मध्यम तथा गंभीर लक्षण वाले मरीजों पर 2-डीऑक्सी-डी-ग्लुकोज (2-डीजी) दवा के आपातकालीन इस्तेमाल को भारत में मंजूरी दे दी थी।

2-डीजी के क्लीनिकल परीक्षण में पता चला है कि इससे अस्पताल में भर्ती मरीजों की ऑक्सीजन पर निर्भरता कम हो जाती है और मरीज जल्दी ठीक होते हैं। दवा लॉनन्च करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि यह देश के वैज्ञानिक कौशल का अनुपम उदाहरण है।