आगरा। उत्तर प्रदेश के मंत्री पशुधन एवं दुग्ध विकास, अल्प संख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज, राजनैतिक पेंशन तथा नगरिक सुरक्षा विभाग, धर्मपाल सिंह ने सर्किट हाउस में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ निराश्रित गोवंश की प्रगति समीक्षा बैठक की।
बैठक में मंत्री ने बताया कि गोवंश सड़कों पर, किसान के खेतो में, गलियों में दिखाई न दे, इसके लिये 01 नवम्बर से 31 दिसम्बर तक एक वृहद अभियान चलाया जा रहा है, यदि गोवंश सड़कों पर, खेतो में, गलियों में दिखाई देगा तो उसको पकड़कर कांजी हाउस भेजा जायेगा। उन्होंने बताया कि जनपद में ईयर टैगिंग करा दिया गया है, यदि कोई ईयर टैग निकाल देता है तो कादी हाउस से ही ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी व लेखपाल सूचना देने का काम करेंगे, यदि गोवंश द्वारा जितना भी नुकसान हुआ होगा, पशु मालिक से उसकी भरपाई की जायेगी और कांजी हाउस का भी खर्चा वसूला जायेगा, आवश्यकता पड़ने पर पशुक्रूरता अधिनियम के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दिए। मंत्री ने जनपद में स्थाई व अस्थाई गौशालाओं में भूसे, चारे, पानी, प्रकाश एवं ठण्ड से बचाव का प्रबन्ध करने के निर्देश दिए।
बैठक में बताया गया कि जनपद में लम्पी स्किन डिजीज की रोकथाम हेतु 242000 गोवंशों का टीकाकरण कराया गया, जिसके फलस्वरूप जनपद आगरा में इस बीमारी से कोई भी गोवंश संक्रमित नही पाया गया।
वित्तीय वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 में 08 नयें वृहद् गो संरक्षण केन्द्रों को शासन द्वारा नामित कार्यदायी संस्थाओं द्वारा निर्मित किया जा रहा है। जिनका निर्माण 31 मार्च, 2024 तक पूर्ण कर लिया जायेगा।
- सीएम योगी ने गुरु तेग बहादुर महाराज को दी श्रद्धांजलि, कहा- सिख गुरुओं का इतिहास हमे जीवन में एक नई प्रेरणा प्रदान करता है - December 6, 2024
- Agra News: चाचा की हत्या कर भतीजे ने लाश दफनाई, करते रहे तलाशने के नाटक, आरोपी गिरफ्तार - December 6, 2024
- Agra News: टीटीजेड में पेड़ काटे जाने को शिकायत पर जांच करने आई सीईसी टीम, एसएन मेडिकल कॉलेज से मांगी हरियाली की योजना - December 6, 2024