मथुरा पर बोझ सांसद और फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी को वरिष्ठ पत्रकार कमलकांत उपमन्यु ने दिखाया आईना, पढ़िए द्रवित करने वाला खुला पत्र

POLITICS

डॉ. भानु प्रताप सिंह 

Live Story Time

Mathura, Uttar Pradesh, Bharat, India.उत्तर प्रदेश के तीर्थस्थल मथुरा से सांसद प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी वास्तव में मथुरावासियों पर बोझ की तरह है। वे माह में दो-तीन दिन के लिए मथुरा आ जाएं तो बहुत समझिए। वे किसी का फोन नहीं उठतीं, ना किसी से मिलती हैं। मथुरा में पटाखा विस्फोट में 11 लोगों की मौत हो गई है और सांसद ने किसी के यहां जाने की आवश्यकता नहीं समझी है। हालत यह है कि मथुरा का मीडिया भी हेमा मालिनी को आईना नहीं दिखाना चाहता है। ऐसे में वरिष्ठ पत्रकार कमलकांत उपमन्यु ने सांसद हेमा मालिनी को खुला पत्र लिखा है। उन्हें बताया है, समझाया है और  चेताया है कि वह क्या कर रही है और क्या करना चाहिए। हम श्री उपमन्यु के पत्र को यथावत प्रकाशित कर रहे हैं।

परम श्रद्धेय विश्व विख्यात लोकप्रिय अभिनेत्री तीन लोक से न्यारी मथुरा जनपद की लोकप्रिय सांसद श्री सुश्री हेमा मालिनी जी को खुली पाती

आदरणीय हेमा जी आप हम बृजवासियों से और अपने शुभचिंतक वोटरों से इतना बदल क्यों रही हैं क्या आपको आपके अधिनस्थ जिले की स्थिति बताते नहीं है वैसे भी आप अपने व्यस्त समय में से महीने में दो-चार दिन के लिए मथुरा आती हैं नि संदेह आप पर दो-चार दिन ब्रज की सेवा में लगी रहती हैं आप कार्यक्रमों में जाति आती रहती हैं उन चार दिनों में
पर ब्रज वासियों ने आपका वह रूप देखा चुनाव के दौरान जब ब्रज के ग्वाल-वाल एवं गोपीकाएं अपने खेतों में फसल काट रही थी तो उनको देखकर के आप अपनी गाड़ी में से उतर करके उनके साथ खेतों में बैठी कैसे फसल को काटा जाता है अनाज को घर लाया जाता है पूरे सिस्टम से रूबरू हुई लोगों को आपकी फोटो सोशल साइड से शेयर की गई तो लोगों को आपका यह रूप अच्छा लगा और लोगों ने आपको अभूतपूर्व मतों से दोनों बार जिताया और अपना सांसद बनाया पर अब आपका या तो रवैया बदल गया है या लोग आपके अधिनस्थ आपको जिले में हो रही घटनाओं को बताते नहीं है या चापलूसी में अधिकारी आपको उन दृश्यों को या उन हादसों को या घटनाओं को नहीं बता पा रहे हैं जिससे आप मौके पर जाकर के उन गरीब लोगों का दर्द महसूस कर सको।

आपने ब्रज महोत्सव आयोजित कराया इसमें आप दिन-रात अपने पूरे प्रभाव से इस भव्य दिव्य कार्यक्रम को देश-विदेश तक ब्रज की छवि को दिखाया यह एक अच्छी बात है पर आदरणीय हेमा जी इसी दौरान आपके संसदीय क्षेत्र राया में आतिशबाजी बाजार में जिसे प्रशासन ने एक चयनित स्थल पर लगाया था जहां स्थानीय प्रशासन को व्यवस्थाएं करनी चाहिए थी उनकी लापरवाही से पूरे आतिशबाजी बाजार में भयंकर आग लगी और इस आग की चपेट में दो दर्जन बृजवासी झुलस गए जिनमें से 11 की मौत हो चुकी है। क्या आपको इस घटना इस हादसे की जानकारी नहीं है या आपका अब हृदय द्रवित नहीं होता आपका हृदय और नेचर बदल गया है चुनाव के समय तो आप ब्रज में जब चुनाव प्रचार के निकलती थी तो हमारे किसान परिवारों को खेतों में गर्मी के समय फसल काटते देख करके आप उनके बीच बैठ जाती थी भरी दोपहरी में लोगों को आपका वह रूप अच्छा लगता था

लेकिन आज वही लोग इस आतिशबाजी आगजनी हादसे पर आप ब्रज महोत्सव में उपस्थित हैं लेकिन जहां 11 परिवारों में दीपावली की खुशियां गमों में परिवर्तित हो चुकी है पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ी हुई है लेकिन आपका वहां न जाना यह बृजवासियों को रास नहीं आ रहा है इस बड़ी घटना को नजरअंदाज कर रही हैं क्या आपका रवैया बदल गया है। पहले तो आप फसल काटते हुए किसानों परिवारो को देखकर के उनके साथ दोपहरी में आप खेतों में बैठ जाती थी।

आदरणीय हेमा जी बात यही नहीं है आप इधर भव्य दिव्य आयोजन करा रही है ब्रज महोत्सव का, यह अच्छी बात है
किंतु अक्षय नवमी महापर्व से देव उठान एकादशी तक ब्रज में तीनों वनों की परिक्रमा चलती है जिसमें देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु आकर के परिक्रमा करते हैं और पुण्य लाभ कमाते हैं
आदरणीय हेमा जी आप देखिए श्रद्धालु परिक्रमति किस हालत में ब्रज की परिक्रमा कर रही है ब्रज परिक्रमा मार्गों की हालात कीचड़ युक्त है फिसलन हो रही है श्रद्धालु गिर रहे हैं गंदगी का अंबार है लोग उसमें से गुजर करके परिक्रमा कर रहे हैं आपको और हमको यह भान होना चाहिए कि उनके अंदर से हाय निकल रही होगी किसके लिए निकल रही है यह भगवान जाने।

आपसे अनुरोध है जो बृजवासी चाहते हैं हेमा जी आप एक बार आगजनी के पीड़ित परिवारों से भी मिले उनका समुचित सहयोग शासन प्रशासन से कराए और अभी 24 घंटे और शेष बचे हैं कृपया करके परिक्रमा मार्ग जहां फिसलन है कीचड़ है वहां पर सुखी मिटटी या ऐसा कोई साधन उपलब्ध कराए कि कीचड़ में ब्रज वासियों को फिसलने ना पड़े।

आदरणीय आदरणीय हेमा जी आपको कुछ लोग इस पोस्ट को लेकर के स्क्रीनशॉट भी दिखाएंगे और कुछ इधर-उधर की बातें भी करेंगे पर मैं आपको बता दूं आप हमारे घर भी आई थी हमारे बेटे के साथ हमारे घर में झूला झूलकर और बेटे को आशीर्वाद और प्यार स्नेह देकर के गई थी जब आप चुनाव जीती थी जब पार्टी के जिला अध्यक्ष आदरणीय पदम सिंह जी थे उनके साथ आप को निर्वाचन सर्टिफिकेट के अवसर पर भी हम आपके साथ थे आपका सबसे पहले यह इंटरव्यू भी मैंने ही लिया था जैसे बृज प्रेस क्लब द्वारा हर जगह प्रकाशित किया गया था।

हम आपके विरोधी नहीं शुभ चिंतक है लेकिन कुछ चीजे थी जो आपके ध्यानार्थ हमने सोशल साइड से डाली हैं।
बातें तो और भी हैं जो आपके ध्यान में लानी है पर फिलहाल यह गंभीर प्रकरण है इनको ध्यान में लाकर के इन पर तत्काल अपने स्तर से कदम उठाए और घटनास्थल पर जाएं, ऐसी हमारी ब्रजवासियों की ओर आपके शुभचिंतन की प्रार्थना है, निर्देश नहीं है।

Dr. Bhanu Pratap Singh