टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री करने के आरोपों पर कहा है कि वो लोकसभा के सदस्य हैं और कभी राज्यसभा की कार्रवाई ही नहीं देखी, अगर उपराष्ट्रपति ने खुद पर ले लिया तो मैं कुछ नहीं कर सकता.
समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए बनर्जी ने कहा, “मैं लोकसभा का सदस्य हूं और मैंने राज्यसभा की कोई कार्यवाही नहीं देखी है. मुझे नहीं पता कि माननीय सभापति राज्यसभा में कैसे बोलते हैं. मैंने कभी किसी का नाम नहीं लिया, अगर उन्होंने ये खुद पर ले लिया तो मैं कुछ नहीं कर सकता.”
“धनखड़ जी भी वरिष्ठ वकील हैं, मैं भी वकील हूं. मैं उनका सम्मान करता हूं. लेकिन मेरा सवाल है कि क्या वो राज्यसभा में ऐसा व्यवहार करते हैं?”
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ अभिषेक गौतम नाम के एक वकील ने दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी पुलिस थाने में इस मामले में एक शिकायत दर्ज कराई है.
तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें संसद परिसर में वह कथित रूप से उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की नकल करते दिख रहे हैं.
कल्याण बनर्जी उस वक़्त संसद भवन की सीढ़ियों पर विपक्षी सांसदों के निलंबन के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे नेताओं के साथ मौजूद थे.
Compiled: up18 News
- Agra News: डिप्थीरिया से बचाव को चलाया जाएगा टीकाकरण अभियान - April 23, 2025
- पाकिस्तान पर कड़ा प्रहार: सिंधु जल संधि स्थगित, अटारी-वाघा चेक पोस्ट बंद, सार्क वीजा रद्द, उच्चायोग सलाहकारों को भारत छोड़ने के निर्देश - April 23, 2025
- Agra News: राकेश गर्ग ने CM योगी से औद्योगिक मुद्दों पर की चर्चा, भूमि के औद्योगिक उपयोग में एफएआर बढ़ाने की मांग - April 23, 2025