मेरठ। यूपी के मेरठ जिले में सौरभ हत्याकांड की आरोपी मुस्कान की शनिवार को तबीयत बिगड़ गई। मुस्कान को जेल में कई उल्टी भी हुई है। जेल सूत्रों की माने तो मुस्कान में प्रेग्नेंसी के लक्षण दिखाई दिए हैं। इसके बाद जेल प्रशासन ने मुस्कान का दोबारा मेडिकल चेकअप के लिए डॉक्टर को पत्र लिखा है।
प्यारे लाल जिला अस्पताल की स्त्री एवं प्रस्तुति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अब जेल में आकर मुस्कान का गायनिक टेस्ट करेगी। इसके बाद ही क्लियर होगा कि मुस्कान प्रेग्नेंट है या नहीं। महिला जिला अस्पताल से डॉक्टर 10 अप्रैल तक कभी भी जेल पहुंचकर उसका गायनेकॉलजिकल टेस्ट कर सकती हैं। इसको लेकर हलचल तेज हुई है।
पहले जांच में थी स्वस्थ
19 मार्च से मुस्कान और उसका प्रेमी साहिल शुक्ला मेरठ जिला जेल में बंद हैं। दोनों पर मुस्कान के पति सौरभ राजपूत की हत्या का आरोप है। जेल में दाखिल होने के बाद मुस्कान का प्राथमिक मेडिकल परीक्षण हुआ था, जिसमें वह पूरी तरह स्वस्थ पाई गई थी। जेल सूत्रों की माने तो हाल के दिनों में उसमें बार-बार जी मिचलाने, उल्टी आने जैसे लक्षण दिखाई देने लगे हैं, जो गर्भावस्था के संकेत भी हो सकते है।
वहीं बार-बार स्वास्थ्य बिगड़ने को लेकर दूसरा कारण जेल में ड्रग्स का न मिलना भी हो सकता है। अब डॉक्टर की जांच के बाद ही हकीकत का पता चलेगा। जेल अधिकारी भी इसी तरह की बात कर रहे हैं।
वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा ने बताया कि मुस्कान रस्तोगी की जेल में हल्की तबीयत खराब हुई थी। हालांकि, अब उसकी स्थिति ठीक है। वहीं, प्रेग्नेंसी के मुद्दे पर कहा कि गायनिक डॉक्टर को बुलाया गया है। उनकी जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। इसे पहले कुछ कहना जल्दबाजी होगी।
मुस्कान अगर प्रेग्नेंट मिलती है तो उसे गर्भवती महिलाओं को दी जानेवाली सभी सुविधाएं जेल में मिलेंगी। एक गर्भवती महिला की तरह उसकी देखभाल की जाएगी। हालांकि, गर्भवती होने पर भी जमानत मिलना मुश्किल है। साथ ही, उसका DNA टेस्ट भी संभव है। इसमें देखा जाएगा कि होने वाला बच्चा साहिल का या सौरभ का है ।
सौरभ हत्याकांड की जांच में तेजी
सौरभ की हत्या का यह मामला बेहद चर्चित है और पूरे क्षेत्र में इसने सनसनी मचा दी है। पुलिस और जांच एजेंसियां मामले की हर पहलू पर ध्यान दे रही हैं, ताकि आरोपी मुस्कान और उसके साथी साहिल के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जा सके।
-साभार सहित
- नोशनल वेतनवृद्धि प्रकरण पर UP सरकार गंभीर, जल्द होगा निर्णय, डॉ. देवी सिंह नरवार आगरा से लखनऊ पहुंचे और कर दिया कांड - April 8, 2025
- Breaking Down Types of Hair Transplant Techniques: FUT, FUE, DHI, & MHI Explained by Dr. Amit Agarkar - April 8, 2025
- आगरा में महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव में जयपुर फुट ने बदली युवक की किस्मत, बैसाखी छोड़ अपने पैरों पर खड़ा होकर मुस्कुराया - April 8, 2025