मायावती के भतीजे और बसपा नेता आकाश आनंद ने बीजेपी और कांग्रेस पर साजिश करने के आरोप लगाए हैं. आकाश आनंद ने सोशल मीडिया पर लिखा- ”लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस, बसपा तथा बहन जी के ख़िलाफ़ बड़ी साजिश कर रहे हैं. पहली साजिश, हमारे मूवमेंट को ख़त्म करने के लिए मनुवादी मीडिया और सोशल मीडिया के जरिए ऐसा माहौल बनाया जा रहा है कि बसपा कांग्रेस को समर्थन दे दे लेकिन आप सभी जानते हैं कि बहन जी किसी के दबाव में नहीं आती, उनका एकमात्र उद्देश्य दलित समाज को राजनीतिक ताकत बनाना है.”
आकाश आनंद ने लिखा- ”दूसरी साजिश, कुछ चमचे नेताओं द्वारा फैलाई जा रही है कि बहन जी संन्यास ले रही हैं ताकि बहुजन आंदोलन के प्रति लोगों को भ्रमित किया जा सके.”
वो लिखते हैं- ”2024 का लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने का एलान कर बहन जी ने मनुवादी, पूंजीवादी साजिशों को जवाब दे दिया है. बसपा न कांग्रेस का एजेंडा कामयाब होने देगी और न देश को बीजेपी के फ्री राशन और धर्म की चाशनी का गुलाम बनने देगी.”
कुछ दिन पहले मायावती ने लोकसभा चुनावों में अकेले लड़ने की बात कही थी. इससे पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव और मायावती के बीच भी बयानबाज़ी हुई थी.
आकाश आनंद लिखते हैं- ”बहन जी हमेशा कहती रही हैं कि दलित, शोषित, वंचित समाज के हक और सम्मान के लिए वो आखिरी सांस तक लड़ेंगी. मेहनतकश देशवासियों के स्वाभिमान और आर्थिक स्वतंत्रता की इस लड़ाई में हम सभी को आदरणीय बहन जी और बसपा को मज़बूत करना है. पूरी ताक़त से लड़ना है.”
एजेंसी
- Agra News: कुल्हाड़ा पहाड़ का संयुक्त निरीक्षण, यूपी सीमा में अवैध खनन के कोई संकेत नहीं - December 31, 2025
- मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में आगरा स्मार्ट सिटी की 39वीं बोर्ड बैठक सम्पन्न, ट्रैफिक सिस्टम व ‘मेरा आगरा’ ऐप पर विशेष जोर - December 31, 2025
- Agra News: लोकतंत्र के प्रहरी लोकबंधु राजनारायण की पुण्यतिथि पर समाजवादियों ने अर्पित की श्रद्धांजलि - December 31, 2025