भ्रष्टाचार के खिलाफ CBI का एक्शन, RML अस्पताल से जुड़े डॉक्टर्स समेत 9 लोग गिरफ्तार

REGIONAL

नई दिल्ली। केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने भ्रष्टाचार से जुड़े एक मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी आरएमएल (राम मनोहर लोहिया) अस्पताल के हैं. इसमें कुछ डॉक्टर भी शामिल हैं.

एफआईआर के मुताबिक एजेंसी को राम मनोहर लोहिया अस्पताल के कई डॉक्टर और कर्मचारियों के भ्रष्टाचार में शामिल होने की जानकारी मिली थी. इन पर आरोप है कि ये लोग आवश्यक उपकरणों की आपूर्ति करने वाली कंपनियों के प्रतिनिधियों के माध्यम से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से मरीजों से वसूली कर रहे थे.

कार्डियोलॉजी विभाग के डॉक्टर पर्वतगौड़ा और इसी विभाग के डॉक्टर अजय राज खुलेआम रिश्वत की मांग कर रहे हैं. ये लोग आवश्यक उपकरणों की आपूर्ति करने वाली कंपनियों के प्रतिनिधियों के माध्यम से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से मरीजों से वसूली कर रहे थे.

– एजेंसी

Dr. Bhanu Pratap Singh