Mathura (Uttar Pradesh, India)। मथुरा। केरल विमान हादसे में मथुरा का लाल भी मौत का शिकार हो गया। केरल विमान हादसे में को पायलेट अखिलेश की मौत की सूचना से मथुरा गमगीन है। मूलरूप से थाना हाइवे के गांव मोहनपुर अडूकी निवासी उनके पिता तुलसीराम शर्मा वर्तामान में श्रीकृष्णजन्मभूमि के नजदीक थाना गोविंदनगर के सेक्टर ए में परिवार के साथ रह रहे हैं।
को-पायलेट अखिलेश शर्मा की मौत की सूचना पर आस-पास शोक का माहौल है
तुलसीराम को रात करीब 10:30 बजे एयर इंडिया की ओर से इस घटना की सूचना मिली। सूचना मिलने पर परिवार के लोग स्तब्ध रह गए। एयर इंडिया में को-पायलेट 32 वर्षीय अखिलेश शर्मा मौत की सूचना पर आस-पास शोक का माहौल है। तुलसीराम शर्मा राजनीतिकरूप से भी जीवन भर सक्रिय रहे, उनके परिचितों और शुभचिंतकों की मथुरा और आसपास के जनपदों में अच्छीखासी संख्या है।
प्रतिदिन अखिलेश अपने घर वालों से फोन पर बात करते थे
दुबई से 190 लोगों को लेकर आ रहा एयर इंडिया का विमान शुक्रवार को केरल के कोझिकोड एयरपोर्ट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। परिजनों ने बताया कि विमान में बैठने से पहले प्रतिदिन अखिलेश अपने घर वालों से फोन पर बात करते थे। कल भी केरल रवाना होने से पहले उन्होंने मां बालादेवी से फोन पर बातचीत की थी और अपना ख्याल रखने को कहा था।
करीब 2 वर्ष पूर्व ही धौलपुर निवासी मीरा से शादी हुई थी
21 अगस्त को छुट्टी पर उन्हें घर आना था। लेकिन उनके निधन की खबर आई। अखिलेश के दो भाई और एक बहन है। बहन सबसे बडी है, जिसकी शादी हो चुकी है। तीन भाईयों में अखिलेश सबसे बडे थे। उनकी भी करीब 2 वर्ष पूर्व ही धौलपुर निवासी मीरा से शादी हुई थी। उनकी पत्नी मीरा इस समय गर्भवती है। अखिलेश की मौत की सूचना अभी परिवारीजनों ने पत्नी को नहीं दी है। अखिलेश से छोटे राहुल और सबसे छोटा रोहित है। राहुल पानी का कारोबार करता है, वहीं रोहित पढ़ाई कर रहा है। परिजनों ने बताया कि अखिलेश लॉकडाउन से पहले घर आये थे।
- Agra News: पर्यावरण संरक्षण के लिए इनक्रेडिबल इंडिया फाउंडेशन संस्कृति ने शुरू किया बड़ा अभियान - December 10, 2023
- बरेली-नैनीताल हाईवे पर दर्दनाक हादसा, दो वाहनों में लगी भीषण आग, 8 लोग जिंदा जले - December 10, 2023
- 76 फीसदी रेटिंग के साथ एक बार फिर दुनिया के सबसे लोकप्रिय राजनेता बने पीएम नरेंद्र मोदी - December 10, 2023