SP singh baghel minister

जनसंदेश टाइम्स का द्वितीय स्थापना दिवस: कोरोना योद्धा पैरा मेडिकल स्टाफ के सम्मान में प्रो. एसपी सिंह ने कही सबसे बड़ी बात, देखें तस्वीरें

BUSINESS HEALTH NATIONAL POLITICS PRESS RELEASE REGIONAL

पैरा मेडिकल स्टाफ ने कोरोना काल में सिविल वॉर होने से बचा लियाः केन्द्रीय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल

महापौर नवीन जैन ने की स्व. विद्या शंकर शर्मा के नाम पर गढ़ी भदौरिया में सड़क के नामकरण की घोषणा

डॉ. धर्मवीर प्रजापति, रामप्रताप सिंह चौहान, महेश गोयल ने भी नर्सेज और वॉर्ड ब्वॉयज को सम्मानित किया

Agra, Uttar Pradesh, India. उत्तर प्रदेश के लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, इलाहाबाद और गोरखपुर के साथ आगरा से भी प्रकाशित ‘जनसंदेश टाइम्स’ का द्वितीय स्थापना दिवस सादगी साथ मनाया गया। कोरोना काल में सर्वेश्रेष्ठ कार्य करने वाले विभिन्न अस्पतालों के 100 पैरा मेडिकल स्टाफ का सम्मान किया गया। साथ ही समाजसेवा में अग्रणी हस्तियों को भी सम्मान से नवाजा गया। देशभक्ति और भारतीय संस्कृति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम देख हर कोई प्रफुल्लित हो उठा। इस मौके पर मुख्य अतिथि केन्द्रीय विधि एवं न्याय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने महामारी के दौरान नर्सेज एवं वार्ड ब्वॉयज की सेवाओं को सराहा। महापौर नवीन जैन ने जनसंदेश टाइम्स आगरा के संस्थापक एवं जाने-माने शिक्षाविद स्व. विद्या शंकर शर्मा की सेवाओं को देखते हुए उनके नाम पर गढ़ी भदौरिया चौराहा कमल डीजे से लेकर ढाकरी के महल तक सड़क का नामकरण करने घोषणा की।

कोरोना योद्धाओं के साथ प्रो. एसपी सिंह बघेल और महापौर नवीन जैन।

सरकारी अस्पतालों के प्रति आस्था बढ़ी

केन्द्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने कहा कि कहा कि कोरोना से लड़ाई में दो गज की दूरी तो ठीक है लेकिन ड्रिप लगाना, इंजेक्शन लगाना, बीपी मापना, ऑक्सीजन लगाना दो गज की दूरी से संभव नहीं है। पैरा मेडिकल स्टाफ को दुपट्टा और शील्ड देकर जनसंदेश टाइम्स ने समाज के प्रति किए गए कर्तव्य की प्रति कृतज्ञता प्रकट की है। जनसंदेश टाइम्स ने पैरा मेडिकल स्टाफ को सम्मान के लिए चुना है, इसलिए मन से आया हूँ। जब मैं कोरोना काल में अस्पतालों में गया तो मन में विचार आया कि जब पैरा मेडिकल स्टाफ मरीज के निकट जाकर सुई लगा सकता है तो मैं क्यों नहीं जा सकता है। सांसद होने के नाते आपके चरणों में प्रणाम करता हूँ क्योंकि आपने सिविल वॉर होने से बचा लिया। अगर आप भयवश अपने गांव चले गए होते तो हम बचा नहीं पाते।

उद्घाटन समारोह में बाएं से नितेश शर्मा, पीयूष शर्मा, डॉ. भानु प्रताप सिंह, राजेश खुराना,डॉ. धर्मवीर प्रजापतिस वाजिद निसार, रामप्रताप सिंह चौहान, कमल वाल्मीकि, तपेश शर्मा।

उन्होंने कहा कि हमारा एसएन मेडिकल कॉलेज नए रूप में उभकर आया है। सरकारी अस्पतालों के प्रति लोगों की आस्था बढ़ी है। कोरोना अभी गया नहीं है, इसलिए थोड़ी सावधानी बरतनी है। महामारी में शताब्दी की सबसे बड़ी उपलब्धि वैक्सीन है। सबसे जिम्मेदार व्यक्ति का घटिया बयान है कि भाजपाई वैक्सीन है और बाद में लगवा ली। सांसद निधि से ऑक्सीजन प्लांट बने हैं और हम चाहते हैं कि यह हमेशा प्रिजर्व रहे। जो फौजें शांतिकाल में पसीना बहा लेती हैं, उन्हें युद्धकाल में खून बहाने की जरूरत नहीं पड़ता है।

सम्मानित अतिथियों के साथ प्रो. एसपी सिंह बघेलय़।

मीडिया और नेताओं का संबंध ननद भाभी जैसे

प्रोफेसर बघेल ने कहा कि बहुत से लोग चुनाव इसलिए नहीं लड़ते हैं कि मीडिया पर बहुत खर्चा होगा। यह धारणा निराधार है। मैं बता दूं कि मीडिया पर मेरा खर्चा शून्य है। जब मैं इनके दफ्तर जाता हूँ तो उन्हीं की चाय पीता हूँ। उन्होंने मीडिया और नेताओं के संबंध को ननद-भाभी के संबंधों जैसा बताया। कहा कि अगर कोई व्यक्ति अच्छे काम के लिए एक कदम चलता है तो आगरा की मीडिया दस कदम चलती है। अगर किसी के व्यक्तिगत जीवन में शुचिता नहीं है तो सार्वजनिक जीवन में कैसे हो सकती है?

भाजपा नेता पं. गौरव शर्मा और भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ बृज क्षेत्र अध्यक्ष एवं जाने-माने समाजसेवी दिगम्बर सिंह धाकरे का सम्मान करते जनसंदेश टाइम्स के कार्यकारी संपादक डॉ. भानु प्रताप सिंह।

बैंक से बीमा कराएं

ाउन्होंने कहा कि सभी लोग बैंक के माध्यम से बीमा कराएं। 12 रुपये के बीमा पर दो लाख रुपये मिलेंगे। 18 से 50 साल की उम्र वाले 330 रुपये साल का बीमा कराएं। अम्बानी से लेकर हर किसी के लिए है। इसमें प्राकृतिक मृत्यु पर भी लाभ मिलता है। अगर किसी के नाम कृषि भूमि है तो उसे किसान सम्मान निधि मिलेगी। घायल, अपंग या मृत्यु होने पर बीमा लाभ मिलेगा। अपने यहां काम करने वाली बाई और सड़क पर मजदूरी की तलाश में खड़े मजदूर का श्रम विभाग में पंजीकरण कराएं ताकि उन्हें पढ़ाई, विवाह, मृत्यु, अपंग, घायल होने पर सरकार की ओर से सहायता मिल सके।

कोरोना योद्धाओं के साथ बाएं नितेश शर्मा, मध्य में डॉ. धर्मवीर प्रजापति और दाएं डॉ. भानु प्रताप सिंह।

चार और चौराहों का कायाकल्प होगा

महापौर नवीन जैन ने उद्बोधन में कहा कि भगवान टॉकीज चौराहा का कायाकल्प सिर्फ 75 घंटे में करके दिखाया है। इसी तरह से सुल्तानगंज की पुलिया, वाटर वर्क्स चौराहा, रामबाग चौराहा, खंदारी चौराहा का भी सुंदरीकरण किया जाएगा। हमारा प्रयास है कि सड़क बने, घर-घर पानी पहुंचे और हर घर के सामने प्रकाश हो।

कोरोना योद्धाओं को सैल्यूट

इससे पूर्व जनसंदेश टाइम्स के संपादक नितेश शर्मा का एक संदेश पढ़ा गया। इसमें जनसंदेश टाइम्स की दो वर्ष की यात्रा की जानकारी दी गई है। संस्थापक स्व. विद्या शंकर शर्मा की उपलब्धियों को बताया गया है। कोरोना योद्धा के रूप में पैरा मेडिकल स्टाफ का सम्मान इसलिए किया जा रहा है कि उन्होंने 10-12 घंटे सतत रूप से काम किया। जनसंदेश परिवार उन्हें सैल्यूट करता है।

डॉ. भानु प्रताप सिंह और कमल वाल्मीकि के साथ कोरोना योद्धा।

इन्होंने किया अतिथियों का स्वागत

जनसंदेश टाइम्स के संपादक नितेश शर्मा, मुद्रक एवं प्रकाशक तपेश शर्मा, कार्यकारी संपादक डॉ. भानु प्रताप सिंह, अधर शर्मा, योगेश शर्मा, पीयूष शर्मा, मुनीन्द्र शंकर त्रिवेदी, डॉ. आरडी कटारा, बबले भारद्वाज, गिरिजाशंकर शर्मा ने अतिथियों को स्वागत और सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन नितेश शर्मा, नटरांजलि थियेटर आर्ट्स की निदेशक अलका सिंह और भाग्यश्री ने किया।

राजेश खुराना, महेश गोयल, डॉ. बीना लवानिया, योगेश शर्मा , रेनुका डंग एवं अन्य।

इन्होंने किया सम्मान

केन्द्रीय विधि एवं न्याय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, उत्तर प्रदेश के औद्योगिक राज्यमंत्री डॉ. धर्मवीर प्रजापति, विधायक रामप्रताप सिंह चौहान, विधायक महेश गोयल, भाजपा एनजीओ प्रकेष्ठ बृज क्षेत्र संयोजक दिगम्बर सिंह धाकरे, पं. गौरव शर्मा, नवीन गौतम,  सहकारी बैंक के निदेशक श्याम भदौरिया, बबिता चौहान, अत्मनिर्भर-एक प्रयास के अध्यक्ष राजेश खुराना, डॉ. रेणुका डंग, डॉ. बीना लवानिया, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुनील चंद जोशी, उपक्रीड़ा अधिकारी राममिलन, राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं कवि पवन आगरी, सपा के महानगर अध्यक्ष चौ. वाजिद निसार, शांति दूत बंटी ग्रोवर, भाजपा नेता हेमंत भोजवानी, भाजयुमो महानगर अध्यक्ष शैलू पंडित, भाजपा बृज क्षेत्र मंत्री गौरव राजावत, प्रदीप सिकरवार, क्रिकेट कोच मनोज कुशवाहा, समाजसेवी विपिन शर्मा, रैफरी बॉस्केटबॉल फैडरेशन ऑफ इंडिया हरेन्द्र शर्मा, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार नसीम अहमद, शोभित चतुर्वेदी, समीर कुरैशी, संजय सिंह, आगरा कॉलेज पूर्व कप्तान मनोज शर्मा, भाजपा उपाध्यक्ष सोनू चौधरी, कांग्रेस नेता दिनेश बाबू शर्मा, सुनहरीलाल गोला, भाजपा नेता हेमन्त भोजवानी, डॉ. रजनीश त्यागी, रोहित कत्याल आदि का सम्मान किया गया। इनके हाथों कोरोना योद्धाओं को सम्मानित भी कराया गया।

केन्द्रीय विधि एवं न्याय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल का सम्मान करते जनसंदेश टाइम्स के कार्यकारी संपादक डॉ. भानु प्रताप सिंह ।

इनका हुआ सम्मान

प्रभा हॉस्पिटल के मुकेश सिंह, मिथुन कुमार सविता, अनामिका यादव, शिमलेश सिकरवार, अशोक ठाकुर, अंशुल शर्मा, एसआर हॉस्पिटल के करन चाहर, बृजमोहन, प्रभा मैसी, अलमा जॉन, पूनम शर्मा, सुनील, सिनर्जी प्लस हॉस्पिटल के बबिता यादव, केके शर्मा, लोकपाल सिंह, विशाल, रानी, चाहर हॉस्पिटल के देवेन्द्र कुमार, अंकित चौहान, राज खान, दीप्ति, राजकुमार, डॉ. चन्द्रशेखर हॉस्पिटल धनौली से केवल किशन सिंह, आसिफ खान, धर्मवीर कर्दम, बृजेश राजपूत, महक, जसवंत, चाइल्ड केयर हॉस्पिटल खेरिया मोड़ से अंकित, करन चाहर, हरिओम, रेखा, राजकुमार, आगरा ट्रेड सेंटर, बजाजा कमेटी, जीनोम डायग्नोसिस से राजेन्द्र सिंह, सतीश राजपूत, नीरज बंसल, दिनेश धनगर, रोहित अग्रवाल को सम्मानित किया गया।

शिक्षाविद योगे शर्मा का सम्मान करते समाजसेवी राजेश खुराना। साथ में तपेश शर्मा बाएं, विधायक महेश गोयल और डॉ. बीना गोयल (दाएं)

इनका भी सम्मान

जीवन ज्योति हॉस्पिटल से राजकुमार, नरेन्द्र सोनी, करन, सपना कुमारी, मयंक प्रकाश, उपाध्याय हॉस्पिटल शहीद नगर से केदार सिंह, दिलीप, राजू  सिंह, नरेश, य़श शर्मा, सत्यप्रकाश शर्मा, आरती राठौर, रेनबो हॉस्पिटल से निधि यादव, गोविन्द वर्मा, निदा उमरी, देवेश, अनिल विश्नोई, नरेश भाई, साकेत हॉस्पिटल आगरा से राकेश बघेल, नरसिंघ सिंह, गौरव शर्मा, प्रवीन, विवेक उपाध्याय, जय हॉस्पिटल से मुकेश कुलश्रेष्ठ, ओमवीर सिंह, अमित, सुनील, वंदना गुप्ता को सम्मानित किया गया।

वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान करते डॉ. भानु प्रताप सिंह।

सरकारी अस्पतालों के कोरोना योद्धा

जिला महिला अस्पताल से रमा कुमारी, ममता सिंह, मंजुला बाई मोरे, नीरज बधौतिया, नीतू गुप्ता, जिला अस्ताल से गायत्री, उपासना, पूजा यादव, प्रीती, सावित्री, एसएन मेडिकल कॉलेज से एंजिला जैकब, करुणा मैसी, सुमन सिंह, राजैला, नेहा कुमारी, सिंह सरिता, स्वास्थ्य केन्द्र लोहामंडी से अमित शर्मा, संतोष भाई, ज्योति की सेवाओं को सराहा गया।

जनसंदेश टाइम्स के मुद्रक एवं प्रकाशक तपेश शर्मा ने किया नटरांजलि थिएटर आर्ट्स की निदेशक अलका सिंह और भाग्यश्री का सम्मान।
Dr. Bhanu Pratap Singh