आगरा। अमृता विद्या- एजुकेशन फॉर इम्मोर्टालिटी और छांव फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को फतेहाबाद रोड स्थित ‘शीरोज़ हैंगआउट’ में आयोजित इन्वेस्टर अवेयरनेस प्रोग्राम फॉर स्प्रेडिंग फाइनेंशियल लिटरेसी विषयक सेमिनार में आम नागरिकों को वित्तीय साक्षरता के प्रति जागरूक करने के साथ ही सही निवेश का निर्णय लेने के लिए प्रशिक्षित किया गया।
कार्यक्रम में विशेषज्ञ प्रशिक्षक मनीष अग्रवाल ने इंटरैक्टिव व्याख्यान दिया, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे छोटे निवेशों से भी बड़ी बचत की शुरुआत की जा सकती है। उन्होंने निवेश से जुड़ी आम गलतियों, आय के दुश्मनों, जोखिम की वास्तविकता, और जीवन लक्ष्यों से निवेश को जोड़ने जैसे विषयों पर सरल भाषा में मार्गदर्शन दिया।
सेमिनार के अंत में 15 मिनट का प्रश्नोत्तर सत्र हुआ, जिसमें प्रतिभागियों ने अपनी शंकाओं का समाधान पाया।
इस अवसर पर अनिल शर्मा, मजाजउद्दीन कुरैशी, कांति, वंदना तिवारी, हरिशंकर जसावत, शबनम, नगमा, माननी, जितेन्द्र यादव, सत्यम शुक्ला, पप्पू, मोहन, शिव नारायण सिंह, प्रद्युम्न उपाध्याय, परितोष चौहान, मदन जसावत, प्रशांत चौहान, विमल कुमार शर्मा आदि उपस्थित रहे।
ज्ञातव्य है कि सेबी (SEBI) द्वारा म्यूचुअल फंड कंपनियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने फंड का एक हिस्सा वित्तीय साक्षरता कार्यक्रमों में खर्च करें, जिससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वित्तीय सशक्तिकरण के दृष्टिकोण को धरातल पर उतारा जा सके।
- भाजपाइयों की बुनियादी सोच सामंतवादी, भाजपा के अंदर पदनाम भले किसी दलित-पिछड़े को मिल जाए पर ‘पदमान’ कभी नहीं मिलता: अखिलेश यादव - April 21, 2025
- Agra News: जहरीले लड्डू खिलाकर मां ने ही की थी बेटे और बहू की हत्या, साजिश में शामिल थे दोनो बेटे और बड़ी बहू, पुलिस ने किया खुलासा - April 21, 2025
- Agra News: बड़ा हादसा टला, हवा में अनियंत्रित हुआ पैराशूट, हाईटेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आने से बाल-बाल बचा जवान, खेत में की लैंडिंग - April 21, 2025