हथकौली में स्वास्थ्य विभाग ने लगाया हैल्थ मेला, 250 का स्वास्थ्य परीक्षण

BUSINESS HEALTH INTERNATIONAL POLITICS PRESS RELEASE REGIONAL RELIGION/ CULTURE साक्षात्कार

Mathura (Uttar Pradesh, India) मथुरा जिला स्वास्थ्य विभाग और कल्यांण करोति ने बलदेव के गांव हथकौली में पूर्व प्रधान स्व. लोचन सिंह जी की छठवीं पुण्य तिथि पर गुरुवार को पिछले वर्षों की तरह हैल्थ मेला लगाया। कल्यरणं करोति की टीम ने नेत्र परीक्षण किया। साथ ही ग्रामीणों के कोरोना के सैंपल लिए गए। उन्हें मास्क भी वितरित किए।
हैल्थ मेले में कल्यांण करोति की टीम ने 250 लोगों के नेत्र परीक्षण किए

ग्राम हथकौली में लगे हैल्थ मेले में हथकौली के अलावा गांव छिबरऊ, आंगई, किलोनी व जटौरा आदि के लोग अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराने पहुंचे। मथुरा की एएसपी आरती सिंह ने गांव पहुंच कर स्व. लोचन सिंह और स्व किरन देवी के चित्रपट पर माल्यार्पण किया एवं दीप प्रज्वलन कर हैल्थ मेले का शुभारंभ किया। परिवार के लोगों ने उनकी याद में हवन यज्ञ किया। हैल्थ मेले में कल्यांण करोति की टीम ने 250 लोगों के नेत्र परीक्षण किए, जिनमे 50 लोगों के मोतियाबिंद निकला। उनके नेत्र ऑपरेशन के लिए श्रीजी बाबा अस्पताल पहुंचने की तिथि दी गई।
सीएमओ की दूसरी टीम ने 50 लोगों के कोरोना सैंपल भी लिए

मथुरा के सीएमओ डॉक्टर संजीव यादव ने बलदेव के डोरीलाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत फिजीशियन और महिला रोग विशेषज्ञ को इस हेल्प मेले में चेकअप करने के लिए भेजा। इन चिकित्सकों ने दो सौ से ज्यादा लोगों की ओपीडी की। ग्रामीणों को मास्क भी वितरित किए गए। ये मास्क ब्रज यातायात समिति के अध्यक्ष विनोद दीक्षित की ओर से वितरित किए गए। सीएमओ की दूसरी टीम ने 50 लोगों के कोरोना सैंपल भी लिए।

स्व. लोचन सिंह एक आदर्श शिक्षक थे, उन्होंने गांव के लोगों की बहुत सेवा की थी
स्व. लोचन सिंह जी के सुपुत्र राम प्रताप सिंह(रिटायर्ड एडीओ), पत्रकार चंद्र प्रताप सिकरवार,  प्रधानाध्यापक भानु प्रताप और साइंटिस्ट डा. अरुण प्रताप सिकरवार, राजकुमारी पत्नी रामप्रताप, रजनी (पूर्व प्रधान), कुलदीप ने हैल्थ कैंप में पधारे डॉक्टर्स और एएसपी आरती सिंह आईपीएस का पटुका पहना कर व स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया। इस मौके पर एसपी आरती सिंह ने कहा कि स्व लोचन सिंह एक आदर्श शिक्षक थे। उन्होंने गांव के लोगों की बहुत सेवा की थी। उनकी पुत्र वधू रजनी के प्रधान कार्यकाल से यह जो हैल्थ मेला चला आ रहा है, परिवार इसे आगे भी बरकरार रखे यह सराहनीय और अनुकरणीय काम है। हेल्थ कैंप में परीक्षण कराने वाले जिन लोगों को मोतिया बिंद निकला है, उनको 30 दिसंबर से लेकर 3 जनवरी के बीच श्रीजी बाबा हॉस्पिटल गोवर्धन रोड पर पहुंचना है, जहां उनका निःशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा।

Dr. Bhanu Pratap Singh