शहीदों के नाम पर वोट इक्कठा कर रहे राजनैतिक लोग
मैनपुरी में एक शाम राष्ट्र के नाम कार्यक्रम में शामिल होंने आए विशाल नैय्यरi
Mainpuri, Uttar Pradesh, India. पंजाब के जिला लुधियाना के निवासी शहीद सुखदेव के वंशज विशाल नैय्यर ने कहा है कि राजनैतिक लोग शहीदों के नाम पर वोट इक्कठा कर रहे हैं। लोकसभा और विधानसभा में शहीदों के नाम पर नारे लगाए जाते हैं। हम ये करेंगे हम वो करेंगे लेकिन होता कुछ नहीं है। इन कुर्सी भक्तों से कहना चाहता हूं कि हमारे देश को भगत सिंह व सुखदेव तथा राजगुरू ने आजाद कराया है। अगर वो देश को आजाद नहीं कराते तो कुर्सी भक्त आज अंग्रेजों के जूते पॉलिश कर रहे होते। विशाल नैय्यर मैनपुरी में एक कार्यक्रम में शिरकत करने आए थे। वहां से लौटते समय आगरा में उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए यह बात कही।
एक शाम राष्ट्र के नाम कार्यक्रम में की शिरकत
मैनपुरी में श्रीदेवी मेला एवम ग्राम सुधार प्रदर्शनी के कादम्बरी मंच पर आयोजित “एक शाम राष्ट्र के नाम” पर राष्ट्र गौरव सम्मान से शहीदों के वशंजों ने शिरकत की। जिसमें शहीद सुखदेव के वंशज विशाल नैय्यर व शहीद अशफ़ाक़ उल्ला खां के वंशज डॉ ग़ज़ल श्रीनिवास तथा शहीद जमुना प्रसाद त्रिपाठी के वंशज दीपक दुबे एवं शहीद विद्यार्थी कृष्ण कुमार वंशज के विद्यार्थी धर्मेंद्र कुमार ने भाग लिया। कार्यक्रम के संयोजक समाजसेवी राहुल दुबे व संचालन तारेस अंग्निहोत्री ने किया। कार्यक्रम में शहीदों के वंशजों का सम्मान किया गया।
शहीदों का मान-सम्मान करना गर्व की बात है
विशाल नैय्यर ने कहा कि ऐसी समाज सेवी संस्थाएं जो है शहीदों के नाम से कार्यक्रम करती हैं। लोगों को शहीदों के बारे जानकारी देती हैं। शहीदों की एक सोच जो थी नौजवान पीढी तक पहुंचाने की ऐसी समाजसेवी संस्थाएं इस पर काम कर रही हैं। शहीद देश की धरोहर हैं। इसकी देख-रेख सरकारों को खुद करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि संस्थाएं कार्य करना बंद कर देगी तो सरकारें शहीदों को भूल जाएगी। नौजवानों को शहीदों के बारे में कोई जानकारी नहीं हो पाएगी। शहीदों का मान सम्मान करना गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि मैं हिंदूस्तान में कई जगह घूम कर आया हूं जो शहीदों को लेकर कार्यक्रम करते हैं। मै उन सब का तहे दिल से धन्यवाद देता हूं।
देशभक्ति का नशा करें नौजवान
नैय्यर ने कहा कि देश के नौजवान जो नशे की तरफ जा रहे हैं। वो नशा त्याग कर देशभक्ति का नशा करें। उन्होंने कहा कि भगत सिंह व सुखदेव तथा राजगुरू के अंदर अगर नशा ना आता तो आज हम अंग्रेजों के गुलाम ही रह जाते। वीर शहीदों ने ही अपनी जान की कुर्बानी देकर हमें आजादी दिलाई है।
- Doctors’ Day 2025: Top Cardiologists’ Insights on the Rise of Heart Issues in Young Adults - July 1, 2025
- Doctors’ Day Special: Understanding Symptoms of Early-Stage Osteoarthritis - July 1, 2025
- यूपी के डीजीपी राजीव कृष्ण ने 21 आईपीएस अधिकारियों को सौंपी अहम जिम्मेदारी, प्रदेश की कानून व्यवस्था में दिखेगा बड़ा असर - July 1, 2025