फतेहपुर सीकरी सीट पर अनेक ‘फूफा’, भाजपा प्रत्याशी चौ. बाबूलाल किस-किसको और कैसे मनाएंगे?

Election POLITICS REGIONAL

Agra, Uttar Pradesh, India. भारतीय जनता पार्टी ने शानिवार को अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। आगरा की फतेहपुर सीकरी विधानसभा सीट से पूर्व सांसद चौधरी बाबूलाल को प्रत्याशी घोषित किया है। चौधरी बाबूलाल के प्रत्याशी घोषित होने के बाद से ही स्थानीय भाजपा नेता इसका विरोध कर रहे हैं। चौ. बाबूलाल की राह में अपने ही कांटे बिछा रहे हैं। जीत-हार के बारे में अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी लेकिन राह आसान नहीं है। फतेहपुर सीकरी सीट पर अनेक ‘फूफा’ हैं,  जिन्हें मनाना है। अपने साथ लेकर चलना है। उनके समर्थकों को तोड़ना है। यहां यह बताना भी जरूरी है कि फतेहपुर सीकरी सीट पर चौ. बाबूलाल का अपना प्रभाव भी है। उनका दबंग स्वभाव जाटों को भाता है।

चौ. उदयभान सिंह

फतेहपुर सीकरी सीट से इस समय चौधरी उदयभान सिंह विधायक हैं। वे उत्तर प्रदेश सरकार में एमएसएमई राज्यंमत्री भी हैं। भाजपा ने उनका टिकट काटकर चौ. बाबूलाल को टिकट दिया है। बताया जा रहा है कि चौ. उदयभान सिंह आश्वस्त थे कि उन्हें पार्टी फिर से प्रत्याश बनाएगी। चौ. बाबूलाल को टिकट मिलने के बाद से चौ. उदयभान सिंह खेमा ने चुप्पी धारण कर ली है। कोई विरोध नहीं किया तो कोई समर्थन की बात भी नहीं है। यहां यह बताना भी समीचीन होगा कि चौ. उदयभान सिंह और चौ. बाबूलाल में राजनीतिक तनातनी रहती है। यूं तो वे रिश्तेदार हैं लेकिन राजनीतिक रूप से एका नहीं है। जानकारों का कहना है कि चौ. उदयभान सिंह पार्टी के निर्देशों के अनुसार ही कार्य करेंगे। यह भी बताया जा रहा है कि चौ. उदयभान सिंर, चौ. बाबूलाल के लिए कितना ही प्रचार कर लें लेकिन अगर चुनाव में ऊंच-नीच हुई तो यही तोहमत लगाई जाएगी कि भितरघात किया।

Chaudhary Udaybhan Singh minister
Chaudhary Udaybhan Singh minister

जितेंद्र फौजदार

चौधरी बाबूलाल का टिकट फाइनल होते ही जितेंद्र फौजदार समर्थकों ने एक बैठक का आयोजन किया। बैठ़क में यह निर्णय लिया कि भाजपा नेता जितेंद्र फौजदार दो दिन फतेहपुर सीकरी विधानसभा के गांवों का दौरा करेंगे। इसके बाद ही जनता के अनुसार नया फैसला लेंगे। जितेंद्र फौजदार ने कहा है कि वह भाजपा के 40 साल पुराने नेता है। वह पार्टी से बगावत नहीं करेंगे लेकिन जनता का फैसला सर्वोपरि होगा, क्योंकि पंच परमेश्वर है।

jitendra faujdar
समर्थकों के साथ बैठक करते जितेंद्र फौजदार। इंसेट में भूपसिंह इंदौलिया

भूपसिंह इंदौलिया

मिशन मोदी अगेन पीएम के जिलाध्यक्ष भूपसिंह इंदौलिया ने फतेहपुर सीकरी से टिकट कटने के बाद किरावली अछनेरा रोड़ पर गांव पुरामना पर स्थित शांति देवी डिग्री कॉलेज में जनता की मीटिंग बुलाई है। बता दें कि भूपसिंह ने पिछले दिनों फतेहपुर सीकरी विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों में घर-घर जाकर जनता का समर्थन मांगा था लेकिन टिकट पूर्व सांसद चौधरी बाबूलाल को मिलने के बाद उनके समर्थक काफी नाराज हैं। जिलाध्यक्ष भूपसिंह इंदौलिया ने बताया है कि जनता के फैसले के बाद आगे की बात होगी। अगर फतेहपुर सीकरी की जनता उन्हें निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए कहेगी तो वह पीछे नहीं हटेंगे। जनता का फैसला मान्य होगा।

 

राहुल चौधरी, प्रशांत पौनिया, अशोक राना, यशपाल राणा, रामेश्वर सिंह

बता दें कि फतेहपुर सीकरी से भाजपा के कई नेता टिकट मांग रहे थे। दिल्ली से आए राहुल चौधरी ने तो स्वयं को प्रत्याशी बताते हुए चुनाव प्रचार शुरू कर दिया था। स्थानीय स्तर पर अशोक राना, प्रशांत पौनिया, यशपाल सिंह राणा, हितेन्द्र इंदौलिया आदि ने भी फतेहपुर सीकरी से टिकट की दावेदारी की थी। चौ. बाबूलाल के पुत्र डॉ. रामेश्वर सिंह इस बार भी अपने लिए टिकट के लिए प्रयासरत थे। वे अपनी सक्रियता का सतत प्रचार भी कर रहे थे। ये सभी प्रत्याशी गांव-गांव भाग रहे थे। प्रशांत पौनिया तो पिछले पांच साल से चुनाव की तैयारी में रत थे। अंततः बाजी हाथ लगी चौ. बाबूलाल के।

 

जिला पंचायत चुनाव में हुआ था विरोध

जिला पंचायत चुनाव में वार्ड नंबर 20 से स्थानीय भाजपा नेता गुड्डू नरवार भाजपा से चुनाव लड़ना चाहते थे। पार्टी ने पूर्व सांसद चौधरी बाबूलाल की पुत्रवधु सीमा को यहां से लड़ाया था। सीमा बसपा समर्थित प्रत्याशी भोले चौधरी से चुनाव हार गई थी। इसको लेकर काफी हंगामा हुआ था। इसके बाद से ही स्थानीय नेता पूर्व सांसद चौधरी बाबूलाल से काफी नाराज हैं।

 

Dr. Bhanu Pratap Singh