मथुरा में कोरोना का कहर, हॉस्पिटल स्टाफ भी संक्रमित

HEALTH NATIONAL REGIONAL

गोपीकृष्ण, दीप नर्सिंग होम का स्टाफ निकला पॉजिटिव

17 दिन में Corona एक्टिव केस 19 से बढ़कर 117 हुए

Mathura (Uttar Pradesh, India) अनलॉक फेज में कोरोना मरीजों से जुडे आंकडे एक दम बदल गये हैं। 6 अप्रैल को मथुरा में पहला कोरोना पॉजिटिव केस मिला था। इसके बाद 31 जून तक यह संख्या 77 तक पहुंच गई है। इसके बाद एक जून से अनलॉक फेज शुरू हुआ। लोगों ने घर से निकला शुरू किया। बाजारों को ऑड इविन आधार पर खोला गया। प्रवासी मजदूर अपने घर लौटे, इस का असर यह रहा कि अनलॉक फेज के शुरूआती 17 दिन में एक्टिव केसों की संख्या 19 से बढ कर 117 हो गई। जबकि कोरोना मरीजों की संख्या 77 से बढ कर 208 पर पहुंच गई यानी 17 दिन में 131 कोरोना मरीज सामने आये। 31 मई तक 77 कोरोना मरीजों में से 52 ठीक भी हो चुके थे यानी रिकवरी रेट 67.53 था। अनलॉक फेज में जिस तेजी से कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले उस गति से ठीक नहीं हुए और रिवकरी रेट घट कर 2.7 मरीज प्रतिदिन का हो गया। यानी 17 दिन में महज 37 मरीज ही ठीक हुए। ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम होने के चलते एक्टिव केसों की संख्या में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है। हालांकि इस दौरान मृतकों की संख्या मात्र दो रही।

एक्टिव करोनो पॉजिटिव की संख्या में हो रही लगातार वृद्धि

अनलॉक फेज के दौरान जिन नियमों को कडाई से पालन होना चाहिए था वह नहीं हो पाये। यहां तक कि कोरोना पॉजिटिव के अंतिम संस्कार के लिए जो गाइड लाइन जारी की गई उसका भी ठीक से पालन नहीं हो सका। इसका बडा उदाहरण राया में एक 45 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के अंतिम संस्कार में 250 से अधिक लोग शामिल हुए। रिपोर्ट अंतिम संस्कार के दूसरे दिन आई। इसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और 45 नामजद तथा 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ नियमों के उल्लंघन के आरोपों के तहत थाना राया में मुकदमा पंजीकृत हुआ। इसके बाद राया में लगातार कोरोना पॉजिटिव मिलने का सिलसिला जारी है। 17 जून को मथुरा में कुल 27 कोरोना पॉजिटिव मिले। इनमें से तीन यमुना पार में कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आये राया के तीन व्यक्ति भी शामिल हैं।

गोपीकृष्ण, दीप नर्सिंग होम का स्टाफ कोरोना पॉजिटिव मिला

जनपद में कोरोना की स्थित कितनी गंभीर होती जा रही है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि नयति मेडिसिटी, जिला चिकित्सलय के बाद कृष्णापुरी स्थित गोपीकृष्ण नर्सिंग होम और कृष्णानगर स्थित दीप नर्सिंग होम का स्टाफ भी कोरोना पॉजिटिव मिला है। जिला चिकित्सालय के सीएमएस की प्राइवेट लैब से कराई गयी जांच भी कोरोना पॉजिटिव आई है। इसके बाद जिला चिकित्सालय में भी हडकंप की स्थिति है।

17 जून को जनपद में 27 और कोरोना पॉजिटिव

राया , यमुना पार से  संकमित के संपर्क  वाले 3  व्यक्तियों की पॉजिटिव रिपोर्ट

छाता चौमुहा फरह एवं शिवपुरी मथुरा से 4 प्रवासियों की पॉजिटिव रिपोर्ट

नौहझील से 3 व्यक्तियों की की पॉजिटिव रिपोर्ट

अस्थाई जेल से 4 व्यक्तियों की पॉजिटिव रिपोर्ट

जिला अस्पताल से 1 व्यक्ति की पॉजिटिव रिपोर्ट 

नौहझील, नंदगांव से 4 व्यक्तियों का (रेंडम) जांच की पॉजिटिव रिपोर्ट 

सुरीर से 1 महिला की पॉजिटिव रिपोर्ट

निजी अस्पताल गोपी कृष्णा हॉस्पिटल से 1 एवं दीप नर्सिंग होम से 3 स्वास्थ्य कर्मियों की पॉजिटिव रिपोर्ट

राधा वैली, कृष्णा नगर एवं गोवर्धन में निजी लैब से 3 व्यक्तियों की पॉजिटिव रिपोर्ट

कुल पॉजिटिव -208, कुल एक्टिव केस – 117