मराठा आरक्षण: अनशन कर रहे मनोज जरांगे ने लगाए फडणवीस पर गंभीर आरोप

POLITICS

मुंबई। मराठों को आरक्षण देने की मांग पर फिर से महाराष्ट्र की सियासत गरमा गई है. अनशन कर रहे मराठी नेता मनोज जरांगे पाटिल ने राज्य के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें जान से मारने की साजिश रची जा रही है. वह धरना स्थल से मुंबई में उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के सागर बंगले की ओर रवाना हुए हैं.

उन्होंने चेतावनी दी है कि वह उप मुख्यमंत्री के घर के सामने प्रदर्शन करेंगे. चूंकि वह पिछले पन्द्रह-सोलह दिनों से उपवास कर रहे हैं, इसलिए उनकी हालत कुछ बिगड़ी हुई है. जरांगे की चेतावनी के बाद प्रशासन के अधिकारी सक्रिय हुए. एसपी आईजी ADG सब इस मामले पर नजर रखे हुए है. उनका कहना है हर एक्टिविटी पर नजर रखी जा रही है. कल से महाराष्ट्र का विधान सभा का बजट सत्र शुरू हो रहा है.

इस बीच, जरांगे की तबीयत बिगड़ती जा रही है, क्योंकि उन्होंने रात से बिना पानी पिए उपवास करने का फैसला किया है.अब मनोज जरांगे के अचानक रुख से यह देखना अहम होगा कि सरकार क्या कदम उठाती है?

मनोज जरांगे पाटिल ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस के कहने पर कुनबी प्रमाण पत्र बांटने बंद किया गया है. देवेंद्र फडणवीस का षड्यंत्र शुरू है. फडणवीस की वजह से शिंदे ने अलग निर्णय लिया है. सब कुछ फडणवीस के इशारों पर हो रहा है. फडणवीस राज्य चला रहे हैं. फडणवीस को मेरा बलि चाहिए क्या? सागर बंगले पर पैदल चलकर आऊंगा, हिम्मत है तो रोककर दिखाओ. उन्होंने कहा कि फडणवीस की वजह से कई बीजेपी के कई नेताओं को पार्टी छोड़ना पड़ रहा है.

– एजेंसी

Dr. Bhanu Pratap Singh