ई-लर्निंग के लिए मंगलायतन विवि को मिला सम्मान

REGIONAL

Aligarh (Uttar Pradesh, India) कोरोना काल में देश -दुनिया प्रभावित हुई है। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए लॉकडाउन का सहारा लिया गया पर शिक्षा का लॉकडाउन नहीं हुआ। शिक्षण संस्थानों ने ऑनलाइन कक्षाओं और नेटवर्किंग से पाठ्यक्रम पूर्ण ही नहीं किया बल्कि ऑनलाइन शिक्षा और कार्यों को बखूबी निभाया। ई-लर्निंग में उत्कृष्टत कार्य के लिए क्यूएस आईगेज अकादमिक डिजिटलीकरण ने मंगलायतन विश्वविद्यालय को  “ई-लर्निंग एक्सीलेंस फॉर अकादमिक डिजिटाइजेशन” से सम्मानित किया है।  

क्यूएस आईगेज एक ई-लर्निंग उत्कृष्टता अकादमिक डिजिटलीकरण (ई-लीड) प्रमाणन का एक संस्थान है। यह संस्थान वर्तमान में चुनौतीपूर्ण वातावरण और उसकी आवश्यकताओं को तकीनीकी दक्षताओं के साथ करने का कार्य करती है साथ ही दक्षता के मूलयांकन में संस्थानों की सहायता के लिए एक समाधान के रूप में कार्य करती है। कुलपति प्रो. केवीएसएम कृष्णा ने कहा कि मंगलायतन विश्वविद्यालय 10 वर्षों से ऑनलाइन ईआरपी नेटवर्किंग के माध्यम से कार्य कर रही है। लॉकडाउन के समय ई-लर्निंग का अच्छा प्रयोग किया। अकादमिक कार्यों को ऑनलाइन पूरा किया गया। मंगलायतन ने डिजिटल तकनीक के माध्यम से कक्षाएं संचालित की। पाठ्यक्रम पूर्ण किया और साथ ही इन सबका डिजिटलीकरण किया। साथ ही क्यूएस आईगेज की ओर से सम्मानित होने पर बधाई दी।  

इस सम्मान पर डीन मानविकी संकाय प्रो. जयंती लाल जैन, डीन प्रो. शिवाजी सरकार, कुलसचिव ब्रिग. समर वीर सिंह, परीक्षा नियंत्रक डॉ. दिनेश शर्मा ने विवि के सभी शिक्षकों कर्मचारियों को बधाई दी।