उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में उस वक्त हाहाकार मच गया जब शुक्रवार की देर रात निर्माणाधीन होटल की छत ढहने से हादसा हो गया। इस हादसे में दो मजदूरे की मौत और दर्जनों लोग घायल है। सभी घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फेमस होटल लेजर रिसोर्ट के दूसरे हिस्से में निर्माणाधीन बिल्डिंग में हुआ। होटल की लगभग छह हजार स्क्वॉयर फीट छत की स्लैब डालने के लिए लखनऊ के एक ठेकेदार ने सेंटरिग लगाई थी।
उसमें वो अपने छह मजदूरों और बहराइच के 11 मजदूरों की हेल्प से स्लैब डाल रहा था। इसमें आधा काम वो दिन में पूरा हो चुका था, बाकी तीन हजार स्क्वॉयर फीट छत पर रात में प्रेशर मशीन से स्लैब डालने का काम किया जा रहा था।
इस दौरान सेंटरिंग टूट गई और छत मलबे में तब्दील हो गई। उस पर काम कर रहे मजदूर नीचे गिर गए। इस दौरान अफरा तफरी मच गई। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
-एजेंसी
- Agra News: बटेश्वर में पहली बार भव्य जिला पत्रकार सम्मेलन सम्पन्न, ताज प्रेस क्लब की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का हुआ सम्मान - October 29, 2025
- गन्ना किसानों को योगी सरकार की बड़ी सौगात, 30 रुपये बढ़ा गन्ने का मूल्य - October 29, 2025
- यूपी के रायबरेली में कोडीनयुक्त कफ सिरप के काले कारोबार का खुलासा, दो दवा दुकानें सील - October 29, 2025