घने कोहरे से आगरा–लखनऊ एक्सप्रेसवे पर वाहन भिड़े, बड़ा हादसा टला

REGIONAL

आगरा। कोहरे की वजह से आगरा–लखनऊ एक्सप्रेसवे पर लगातार दूसरे दिन सोमवार सुबह बड़ा हादसा होते-होते टल गया। थाना डौकी क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर एक दर्जन के करीब वाहन आपस में टकरा गए। हालांकि राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

जानकारी के अनुसार थाना डौकी क्षेत्र में आगरा–लखनऊ एक्सप्रेसवे के आठ किलोमीटर क्षेत्र में स्थित डायवर्जन के पास अचानक घने कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम हो गई। इसी दौरान एक बस सहित करीब एक दर्जन वाहन एक-दूसरे से टकरा गए। टक्कर के बाद एक्सप्रेसवे पर अफरा-तफरी मच गई और यातायात प्रभावित हो गया।

हादसे की सूचना मिलते ही डौकी पुलिस और यूपीडा की टीम मौके पर पहुंच गई। टीम ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया और यातायात को सुचारु कराने का प्रयास किया। करीब आधे घंटे तक एक्सप्रेसवे पर यातायात बाधित रहा, जिसके बाद स्थिति सामान्य हो सकी।

पुलिस ने वाहन चालकों से कोहरे के दौरान सावधानी बरतने, धीमी गति से वाहन चलाने और सुरक्षित दूरी बनाए रखने की अपील की है।

Dr. Bhanu Pratap Singh