श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास महाराज के स्वास्थ्य के विषय में ट्रस्ट की ओर से मंगलवार शाम आधिकारिक बयान जारी किया गया. ट्रस्ट की ओर सोशल मीडिया साइट एक्स पर चिट्ठी के जरिए आधिकारिक बयान आया.
चिट्ठी में लिखा गया है- श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष एवं मणिराम दास छावनी अयोध्या के महंत पूज्य नृत्यगोपाल दास जी महाराज पूर्ण स्वस्थ हैं. वे अपने निवास स्थान मणिराम दास छावनी अयोध्या में हैं. मंगलवार 01-अक्टूबर-2024 को सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों पर पूज्य महाराज जी के स्वास्थ्य को लेकर कुछ भ्रामक और झूठी खबरें फैली. यह समाज में भ्रांति और चिंता का कारण बन रही हैं. सभी से विनम्र अपील करते हैं कि ऐसी भ्रामक खबरों पर ध्यान न दें और न ही इन्हें फैलाएं.
पत्र में लिखा गया है कि महाराज जी के स्वास्थ्य के बारे में सटीक जानकारी के लिए केवल अधिकृत स्रोतों पर ही भरोसा करें. सभी का कर्तव्य है कि शांति और सद्भाव बनाए रखें और किसी भी प्रकार की अफवाहों को फैलने से रोकें. आप सभी से अनुरोध है कि इस संदेश को अपने साथियों और भक्तजनों तक पहुंचाने में सहयोग करें
-एजेंसी
- वेदांत पैरा जूडो एथलीट ने अंतर्राष्ट्रीय चैंपियनशिप में चमक बिखेरी - March 10, 2025
- Numax, Muzaffarnagar: सुनील गोयल ने कराया विशाल ‘खाटू श्याम कीर्तन’ का आयोजन, बड़े नाम हुए शामिल - March 10, 2025
- Judo Athlete Supported by Vedanta Aluminium Shines at National Para Judo Championship - March 10, 2025