Lucknow ka abhiman

‘लखनऊ का अभिमान’ समाचार पत्र समूह ने पत्रकारों और समाजसेवियों को किया सम्मानित, देखें सूची

NATIONAL POLITICS PRESS RELEASE REGIONAL

पहली बार एक मंच पर पत्रकार, समाजसेवी, अधिवक्ता एवं आरटीआई से जुड़े 124 लोगों को मिला सम्मान

Lucknow, Uttar Pradesh, India. ‘लखनऊ का अभिमान’ हिन्दी समाचार पत्र समूह  ने शनिवार को राजधानी लखनऊ की स्टेशन रोड, हुसैनगंज स्थित सिटी मॉन्टेसरी स्कूल के सभागार में स्थापना दिवस एवं सम्मान समारोह 2021 का आयोजन किया। पत्रकारिता और समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान करने वाले पत्रकारों और समाजसेवियों को सम्मानित किया गया l 

हर खबर पर नज़र; नगर-नगर, डगर-डगरकी टैगलाइन के साथ समाचार जगत में अपनी एक विशिष्ट पहचान रखने वाले ‘लखनऊ का अभिमान’ हिन्दी समाचार पत्र समूह के स्वामी और मान्यता प्राप्त सम्पादक मो. सफीर सिद्दीकी ने बताया कि उनका समाचार पत्र समूह ने अभिव्यक्ति के महाधनी, सामाजिक चिंतन और जनसेवा के प्रति समर्पित पत्रकारों और समाजसेवियों को पत्रकारिता और समाजसेवाके क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए स्थापना दिवस कार्यक्रम में सम्मानित किया l अतिथियों ने लखनऊ का अभिमान समाचार पत्र के सम्पादक मो सफीर सिद्दीकी को बहुत बधाई और शुभकानाएं दीं। 

समाचार पत्र समूह  के विधिक सलाहकार अधिवक्ता रुवैद कमाल किदवई ने बताया कि कार्यक्रम में सूबे के नामचीन पत्रकारों, विधिवेत्ताओं, बुद्धिजीवियों और समाजसेवियों की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन  किया गया। मुख्यअतिथि के रूप में बृजेश पाठक कानून मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, विशिष्ट अतिथि चन्द्र भूषण पाण्डेय पूर्व न्यायधीश, विशिष्ट अतिथि संयुक्ता भाटिया महापौर लखनऊ, विशिष्ट अतिथि जगदीश गाँधी संस्थापक सिटी मोंटेसरी स्कूल, विशिष्ट अतिथि सतनाम सिंह समाजसेवी व  विशिष्ट अतिथि पुलक प्रियेश आदि उपस्तथ रहे।

तनवीर अहमद सिद्दीकी, वरिष्ट पत्रकार, अब्दुल रहमान,पत्रकार, शकील अहमद छायाकार, नफीस खान छायाकार, अनिल कुमार सिंह पत्रकार, अहसान सिद्दीकी ब्यूरो प्रमुख, विष्णु सिकरवार ब्यूरो प्रमुख, मोहम्मद बिलाल ब्यूरो प्रमुख, इरफ़ान अली, ब्यूरो प्रमुख, परवेज अली संवाददाता, अयाज़ अहमद, ब्यूरो प्रमुख, मो. फहीम पत्रकार, शिव कुमार पाण्डेय, फहीम अहमद पत्रकार, तुफैल अहमद, पत्रकार, कुनाल श्रीवास्तवा समाजसेवी, निशान सिंह पत्रकार, अनुष्कृति आनंद स्वतंत्र पत्रकार, उर्वशी शर्मा समाजसेवी एवं आर टी आई एक्टिविस्ट, इबाद उल्लाह खान, मो. रिजवान खान, मानस श्रीवास्तव ब्यूरो चीफ न्यूज़ 24, जेके सिन्हा सम्पादक न्यूज़ पर मिनट, पवन श्रीवास्तव, यूपी पत्रिका, प्रदेश अध्यक्ष वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ़ इंडिया, आजाद हफीज राष्ट्रपति पदक से सम्मानित व निदेशक स्पेशल क्राइम न्यूज़ एजेंसी,  मोहम्मद आसिम किदवई पत्रकार,शाहिद खान वरिष्ठ पत्रकार, रूमी सिद्दीकी पत्रकार, रूमी टाइम्स, सिफत्तुज़ जेहरा जैदी, उर्दू लेखिका, सैयद जावेद हुसैन पत्रकार, सिराज इकबाल समाजसेवी, डॉ  के त्रिपाठी    समाजसेवी, नसीम अहमद मार्केटिंग/ व विज्ञापन डिजाइनर, डॉ रूबी राज सिन्हा समाजसेविका, मुहम्मद हयात कादरी पत्रकार, ज्ञानेश पाण्डेय समाजसेवी/ आर टी आई कार्यकर्ता, मोहममद वसीम वरिष्ठ पत्रकार, डॉ. आचार्य प्रदीप दिवेदी, कमरुल हुदा वतन की हिफाज़त व राष्ट्रीय अध्यक्ष, जन जर्नलिस्ट एसोसिएशन, मो फुरकान पत्रकार, आफ़ताब अख्तर पत्रकार, जमशेद रहमान वरिष्ट पत्रकार, अब्दुल वहीद वरिष्ठ पत्रकार, जुबैर अहमद वरिष्ठ पत्रकार, तौसीफ हुसैन वरिष्ठ पत्रकार, आरिफ मुकीम छाया कार, सैयद जावेद हुसैन  वरिष्ठ पत्रकार, कुदरतउल्लाह खान समाजसेवी,  सिराज अंसारी समाजसेवी, संजोग वाल्टर वरिष्ठ पत्रकार, महफूजुर रहमान ‘फैजी’ अधिवक्ता/ समाजसेवी, ज़ुहैब कमाल किदवई पत्रकार, मेराज अंसारी शूटर स्पोर्ट्स, अश्वनी जायसवाल पत्रकार/ समाजसेवी, मो हुसैन रिज़वी अधिवक्ता/ समाजसेवी, सैयद शाहीद मुस्तफा अधिवक्ता/ समाजसेवी, सैयद रज़ी हैदर अधिवक्ता/ समाजसेवी, मोहम्मद रईस समाजसेवी, मनीष जायसवाल अधिवक्ता, मोहम्मद शादाब पत्रकार, सोनम भारती पत्रकार, फहीम सिद्दीकी पत्रकार बाराबंकी, सय्यद मासूम रज़ा अधिवक्ता/ समाजसेवी (रॉयल फॅमिली ऑफ़ अवध), मोहम्मद हैदर रिज़वी विधिवेत्ता/ समाजसेवी, यशब् हुसैन रिज़वी, अधिवक्ता, सईदुल हसन खान पत्रकार सन्देश वाहक, नाहिद बानो अधिवक्ता, गौसिया खानम सामाजिक कार्यकर्ता, एस एम रहमान फैजी    अधिवक्ता / समाजसेवी, आमिर मुख़्तार पत्रकार, डॉ सलीम अहमद उर्दू लेखक एवं पत्रकार, आफाक अहमद मंसूरी पत्रकार, इमरान कुरैशी समाजसेवी,राजवीर रतन सिंह पत्रकार, शहाबत हुसैन (विजेता) पत्रकार, अज़ीज़ सिद्दीकी वरिष्ठ छायाकार, नुरैन आलम खान वरिष्ठ समाजसेवी, इस्लाम खान सम्पादक अवध 24, जितेन्द्र सिंह वरिष्ठ पत्रकार, एफ एस ओ श्रीपति राम सरोज, उत्तर प्रदेश फायर पुलिस, मंगल दीप उत्तर प्रदेश फायर पुलिस, उत्कर्ष सिंह उत्तर प्रदेश फायर पुलिस, संतोष कुमार त्रिपाठी उत्तर प्रदेश फायर पुलिस, सुशील कुमार उत्तर प्रदेश फायर पुलिस, एफएसओ राम कुमार रावत, उत्तर प्रदेश फायर पुलिस, नीति सिंह अधिवक्ता/समाजसेवी, जितेन्द्र बहादुर सिंह वरिष्ठ पत्रकार, राहुल सैनी / छायाकार, नज़म अहसन, वरिष्ट पत्रकार, परवेज आलम  यूनिट हेड कौमी तंजीम, सुशील दुबे वरिष्ठ पत्रकार /समाजसेवी, इमरान खान वरिष्ठ पत्रकार, शाहिद सिद्दीकी स्टेट हेड डी एन एन न्यूज़ उत्तर प्रदेश/ उत्तराखंड, मो शबाब वरिष्ट पत्रकार न्यूज़ 18, एहतीशाम सिद्दीकी   फस्ट इंडिया इंग्लिश न्यूज़ पेपर, डॉ तरन्नुम स्पोर्ट्स टीचर / समाजसेवी, डी पी शुक्ला वरिष्ठ पत्रकार नेशनल वाईस क्राइम, हिमांशु पाण्डेय समीक्षा अधिकारी नवनीता राय चौधरी अध्यापिका / समाजसेवी, अलाउद्दीन अयूब  वरिष्ठ पत्रकार न्यूज़ 18 आदि लोग सम्मानित किये गए।