मुंबई: वर्ष 2024 की गर्मियों में नया तूफान लाते हुए स्लाइस ने आज एक बहुत बड़ी घोषणा की। ब्रैंड ने जानी-मानी अभिनेत्री नयनतारा को अपना नया ब्रैंड एंबेसडर नियुक्त किया है। नयनतारा को साथ लेने का स्लाइस का उद्देश्य अपने ग्राहकों के साथ संबंधों को मज़बूती देना है जिससे इस बात की पुष्टि होती है कि आम के शौकीनों के लिए यह प्रमुख बेवरेज ब्रैंड है।
बीते वर्षों के दौरान स्लाइस® ने आम की तलब को शांत करने के सबसे उपयुक्त और करीबी विकल्प के तौर पर देश भर के घरों में अपनी स्थिति मज़बूत की है.
दूसरी ओर, नयनतारा ने भारतीय सिनेमा में समीक्षकों द्वारा प्रशंसित अभिनेत्रियों के बीच अपनी जगह बनाई है और उन्हें “लेडी सुपरस्टार” के तौर पर जाना जाता है। गर्मियों के सीज़न में आनंद और उत्साह बढ़ाने के वादे के साथ स्लाइस इस नई साझेदारी और आकर्षक कहानियों के दम पर अग्रिम पंक्ति में बना हुआ है क्योंकि इन गर्मियों में ब्रैंड नए अभियान की शुरुआत करने को लेकर पूरी तरह तैयार है।
स्लाइस के नए चेहरे के तौर पर उनके साथ जुड़ने के अपने उत्साह को साझा करते हुए अभिनेत्री नयनतारा ने कहा, “मैं स्लाइस परिवार का हिस्सा बनने और इस मशहूर ब्रैंड की विरासत में अपना योगदान देने को लेकर बेहद उत्साहित हूं। ब्रैंड को उनके यादगार अभियानों के लिए जाना जाता है, ऐसे में मैं ब्रैंड के आगामी प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने को लेकर उत्साहित हूं। मुझे उम्मीद है कि नया अभियान मेरे प्रशंसकों को अनोखे और मज़ेदार तरीके से स्लाइस की खुशनुमा दुनिया में ले जाएगा।
इस साझेदारी के बारे में अनुज गोयल, एसोसिएट डायरेक्टर, स्लाइस एवं ट्रॉपिकाना, पेप्सिको इंडिया ने कहा, “हमें स्लाइस परिवार में नयनतारा का स्वागत करते हुए बेहद खुशी हो रही है और हमें पूरी उम्मीद है कि विभिन्न समुदायों तक फैली उनकी व्यापक अपील, ब्रैंड को हमारे मूल ग्राहकों से अच्छी तरह जुड़ने में मदद करेगी।
नयनतारा और स्लाइस दोनों ने परिवारों का भरपूर मनोरंजन किया है और बहुत ही शानदार तरीके से लोगों को साथ लाए हैं। हमें उम्मीद है कि नए फिल्म के साथ यह जादू बरकरार रहेगा और इसे हर कोई पसंद करेगा।” स्लाइस के लिए इस सहयोग को फ्रेमवर्क एंटरटेनमेंट द्वारा सुगम बनाया गया है।
-up18News/अनिल बेदाग
- रौनक ने GLA University Mathura और पत्रकार कमलकांत उपमन्यु का मान बढ़ाया, 278 नेशनल डिबेट में से 251 में प्रथम स्थान पाया - September 29, 2025
- Agra News: गोस्वामी समाज सेवा समिति ने नवरात्रों के पावन अवसर पर भव्य भंडारे का किया आयोजन, गरबा और भक्ति गीतों झूमे श्रद्धालु - September 28, 2025
- स्वानंद किरकिरे का नाटक खोलेगा बॉलीवुड का असली चेहरा, फिरोज़ जाहिद खान कर रहे हैं ‘बेला मेरी जान’ का निर्देशन - September 28, 2025