Rajesh Khurana

शिवनगरी में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की धूम, इस्कॉन मंदिर में आज भी छाएगा उल्लास, देखें तस्वीरें

NATIONAL PRESS RELEASE REGIONAL RELIGION/ CULTURE

Agra, Uttar Pradesh, India. कान्हा का जन्मोत्सव पूरे देश में धूमधाम से मनाया गया। शिवनगरी आगरा में भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की उल्लास रहा। आगरा के इस्कॉन मंदिर में जन्माष्टमी पर अद्भुत धूम देखने को मिल रही है। मंदिर में दो दिन तक उत्सवमयी वातावरण है। आज भी विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी। 

अंतर्राष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ यानि इस्कॉन। कृष्ण जन्माष्टमी कमलानगर, रश्मि नगर स्थित श्री श्री जगन्नाथ मंदिर, इस्कॉन आगरा में उल्लास के साथ मनाई गई। दिन भर यहां का प्रांगण कीर्तन, भगवान कृष्ण के गीतों से गुंजायमान रहा। रंग-बिरंगी रोशनी, सुगंधित फूल लताओं, मणि मालाओं से मंदिर सजाया गया।

श्री श्री जगन्नाथ मंदिर, इस्कॉन आगरा के अध्यक्ष अरविंद स्वरूप दास प्रभु जी के साथ विशिष्ट अतिथि मेयर नवीन जैन, प्रमुख समाजसेवी राजेश खुराना, जितेंद्र चौहान, संजीव मित्तल, आशु मित्तल, शैलेन्द्र अग्रवाल, स्वाति अग्रवाल, रोहित बंसल ने भगवान का दिव्य अमृतमय दृव्यों से अभिषेक कर उनकी महाआरती की। प्रभु को विशेष भोग लगाए गए। कान्हा जी की पोशाक हर किसी के लिए आकर्षण का केंद्र रही। दिन भर आयोजित हुईं गतिविधियां कृष्णानुरागियों को जोड़ने में सफल रहीं।

janmashtami-in-iskcon-temple
इस्कॉन मंदिर, कमलानगर में अभिषेक करते महापौर नवीन जैन, राजेश खुराना, जितेन्द्र चौहान, नोनिता खुराना आदि।

भगवान श्रीकृष्ण का मंगलाचरण, अभिषेक करने के साथ ही भक्तों ने भव्य फूल बंगले एवं आलौकिक श्रृंगार दर्शन किए। सभी धार्मिक एवं भक्तिपूर्ण अनुष्ठान, पूजा-अर्चना शाम 4.30 से शुरू होकर प्रभु श्रीकृष्ण के जन्म के समय रात्रि 12 से 01 बजे तक चले। प्रभु श्रीकृष्ण महाभिषेक एवं आलौकिक श्रंगार दर्शन के लिए भक्त आतुर रहे। रात्रि 12 बजे जैसे ही बाल-गोपाल जन्मे उत्सव का माहौल अपने चरम पर आ गया। महाआरती के साथ ही बाल-गोपाल अवतरण के जयघोषों की गूंज सुनाई देने लगी।

श्री श्री जगन्नाथ मंदिर, इस्कॉन आगरा के अध्यक्ष अरविंद स्वरूप दास प्रभु ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण छठ एश्वर्य के स्वामी हैं। उनका पृथ्वी पर अवतरण भी उनकी विशेष कृपा ही है। सभी भक्त उनके अवतरण उत्सव में शामिल होकर कृपा पात्र बन जाते हैं। फूड फॉर लाइफ इस्कॉन आगरा की समन्वय आशु मित्तल ने कहा कि प्रत्येक वर्ष हर कृष्ण भक्त को एकादशी तिथि के अलावा अगर किसी दिन का इंतजार रहता है तो वो तिथि भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि का। धार्मिक शास्त्रों के अनुसार इस दिन श्री कृष्ण भगवान का जन्म हुआ था, जिस कारण इसका अधिक महत्व होता है।

31 अगस्त, 2021 को यानी आज इस्कॉन के संस्थापक आचार्य भक्तिवेदांत स्वामी श्री प्रभुपाद के जन्मोत्सव 125वीं व्यास पूजा दोपहर 12 बजे मंदिर परिसर में होगी। इस तरह मंदिर में दो दिवसीय भक्तिमयी और उत्सवमीय वातावरण है।

कावेरी सोसाइटी में राधा-कृष्ण के स्वरूपों के साथ नोनिता खुराना और राजेश खुराना।
Dr. Bhanu Pratap Singh