बांकेबिहारी मंदिर के पट खुले, प्रशासन की सख्ती पहले दिन ही बेअसर साबित हुईं

BUSINESS ENTERTAINMENT HEALTH NATIONAL POLITICS PRESS RELEASE REGIONAL RELIGION/ CULTURE

Mathura (Uttar Pradesh, India)। मथुरा। कान्हा की नगरी में कोरोना के मरीजों की संख्या 4.5 हजार के पार पहुंच गई है। कोरोना के नये मरीज मिलने की रफ्तार भी अभी उतनी कम नहीं हुई है कि लापरवाही को नजर अंदाज किया जा सके। कान्हा की नगरी में धार्मिक गतिविधियां भीडभाड के लिए अभी तक जिम्मेदार नहीं हैं। चैरासी कोस परिक्रमा का पूरे एक महीने चलने के बाद समापन हो चुका है। बडी सख्या में कोविड-19 की गाइड लाइन को दरकिनार कर लोगों ने परिक्रमा लगाई। परिक्रमार्थियों की सेवा में लगे स्थानीय लोगों ने भी नियम कायदों को ताक पर रख कर व्यवस्थाओं को अंजाम दिया। नवरात्र शुरू हो चुके हैं। गांव देहात से लेकर कस्बों और शहर तक रामलीलाओं का मंचन शुरू हो गया है। जिला प्रशासन भीडभाड के साथ मंचन की अनुमति नहीं दे रहा है लेकिन किसी आयोजन को रोक भी नहीं पा रहा है।

भीड़ के आगे कोरोना से बचाव के नियम ध्वस्त हो गए
कोरोना काल में सात माह के बाद वृंदावन के ठाकुर श्रीबांकेबिहारी मंदिर के पट शनिवार को भक्तों के लिए खुल गए। पहले दिन ही आराध्य के दर्शन को भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ के आगे कोरोना से बचाव के नियम ध्वस्त हो गए। सामाजिक दूरी का पालन नहीं हुआ। कई लोग बिना मास्क के दिखे।  आठ बजे के बाद भक्तों को मंदिर में प्रवेश दिया गया। हालांकि सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार भक्तों को दर्शन कराने का दावा मंदिर प्रबंधन और पुलिस प्रशासन ने किया है।  

सुबह पांच बजे से ही भक्त मंदिर के बाहर कतार में दिखे

कोरोना महामारी के कारण 22 मार्च को श्रीबांकेबिहारी मंदिर के पट आम भक्तों के लिए बंद कर दिए गए थे। अनलॉक-5 में शनिवार से मंदिर के पट भक्तों के लिए खोल दिए गए। सुबह पांच बजे से ही भक्त मंदिर के बाहर कतार लगाकर अपने आराध्य की नयनाभिराम छवि के दर्शन के लिए लालायित दिखे। जैसे ही पट खुले ठाकुरबांकेबिहारी जी के जयकारों से मंदिर परिसर गुंजायमान हो गया।

एक बार में पांच ही भक्तों को ही मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा

शुक्रवार की शाम श्रीबांकेबिहारी मंदिर प्रबंधन और पुलिस अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में एसपी सिटी उदय शंकर मिश्र, सीओ सदर रमेश कुमार तिवारी, कोतवाली प्रभारी अनुज कुमार, एसआई राजवीर सिंह मौजूद रहे। बैठक में तय किया गया कि एक बार में पांच ही भक्तों को ही मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा। हालांकि पहले दिन सुबह भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी है।

यह गाइड लाइन तय हुई थी श्रद्धालुओं के लिए
– प्रतिदिन 400 श्रद्धालु ही कर सकेंगे दर्शन
– फिलहाल इसके लिए उन्हें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा।
– हर घंटे में मंदिर परिसर को सैनिटाइज किया जाएगा। 
– श्रद्धालुओं का प्रवेश 3 नम्बर द्वार से, निकासी 4 नम्बर द्वार से होगा। 
– सामाजिक दूरी का पालन करने के लिए अतिरिक्त पुलिस लगेगी।
– प्रात: 8 बजे से 12 बजे तक, शाम 5.30 बजे से 9.30 बजे तक दर्शन कर सकेंगे। 
– श्रीबांकेबिहारी मंदिर की वेबसाइट पर भक्तों को करना होगा रजिस्ट्रेशन। 

Dr. Bhanu Pratap Singh