रूस से लड़ने के लिए यूक्रेन को नहीं दे रहे रॉकेट: जो बाइडन

रूस से लड़ने के लिए यूक्रेन को नहीं दे रहे रॉकेट: जो बाइडन

INTERNATIONAL


अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने उन ख़बरों का खंडन किया है कि अमेरिका की योजना रूस से लड़ने के लिए यूक्रेन को लंबी दूरी के रॉकेट मुहैया कराने की है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने सोमवार को व्हाइट हाउस के बाहर संवाददाताओं से बात करते हुए ये बातें कही. उन्होंने कहा, “हम रूस पर हमले करने वाली रॉकेट प्रणाली यूक्रेन को नहीं देने जा रहे हैं.”
इससे पहले ख़बरें आईं थी कि अमेरिका, यूक्रेन को लंबी दूरी के रॉकेट सिस्टम देने पर विचार कर रहा है.
वहीं बाइडन के इस बयान का रूस की सुरक्षा परिषद के उप प्रमुख और देश के पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव ने स्वागत किया है.
उन्होंने कहा कि यह उचित फ़ैसला है, नहीं तो हमारे शहरों पर अगर हमले होते, तो उनकी सेना अपनी धमकियों पर अमल करती.
रूस पहले धमकी दे चुका है कि यदि उसके शहरों पर हमले हुए, तो वे वहां हमले करेंगे, जहां ऐसे आपराधिक फ़ैसले लिए जाते हैं. मेदवेदेव ने उस बात को साफ़ करते हुए कहा, “उनमें से कई कीएव में नहीं हैं और अधिक सफ़ाई देने की कोई ज़रूरत नहीं है.”
हालां​कि अमेरिका के इस फ़ैसले से यूक्रेन निराशा होगा, जो लंबी दूर तक मार करने वाले रॉकेटों की मांग कर रहा है.
-एजेंसियां

Dr. Bhanu Pratap Singh