अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने उन ख़बरों का खंडन किया है कि अमेरिका की योजना रूस से लड़ने के लिए यूक्रेन को लंबी दूरी के रॉकेट मुहैया कराने की है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने सोमवार को व्हाइट हाउस के बाहर संवाददाताओं से बात करते हुए ये बातें कही. उन्होंने कहा, “हम रूस पर हमले करने वाली रॉकेट प्रणाली यूक्रेन को नहीं देने जा रहे हैं.”
इससे पहले ख़बरें आईं थी कि अमेरिका, यूक्रेन को लंबी दूरी के रॉकेट सिस्टम देने पर विचार कर रहा है.
वहीं बाइडन के इस बयान का रूस की सुरक्षा परिषद के उप प्रमुख और देश के पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव ने स्वागत किया है.
उन्होंने कहा कि यह उचित फ़ैसला है, नहीं तो हमारे शहरों पर अगर हमले होते, तो उनकी सेना अपनी धमकियों पर अमल करती.
रूस पहले धमकी दे चुका है कि यदि उसके शहरों पर हमले हुए, तो वे वहां हमले करेंगे, जहां ऐसे आपराधिक फ़ैसले लिए जाते हैं. मेदवेदेव ने उस बात को साफ़ करते हुए कहा, “उनमें से कई कीएव में नहीं हैं और अधिक सफ़ाई देने की कोई ज़रूरत नहीं है.”
हालांकि अमेरिका के इस फ़ैसले से यूक्रेन निराशा होगा, जो लंबी दूर तक मार करने वाले रॉकेटों की मांग कर रहा है.
-एजेंसियां
- पंजाबी पॉप सेंसेशन और रैपर दिल संधू ने स्टाइल में मनाया जन्मदिन, खुद को गिफ्ट की ₹3 करोड़ की लग्ज़री घड़ी - July 20, 2025
- कानपुर सुपरस्टार्स ने यूपी टी20 लीग सीजन 3 के लिए घोषित किया ओपन ट्रायल्स - July 20, 2025
- जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड 23 जुलाई को आरंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव खोलेगी - July 20, 2025