लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में सियासी जंग का मैदान सज चुका है. पहले चरण के मतदान से पहले सभी पार्टियों के नेताओं ने अपने तरकश में मौजूद सियासी शब्दों के तीर से एक-दूसरे पर हमला शुरु कर दिया है. चुनाव की तारीखें जैसे-जैसे नजदीक आ रही हैं, वैसे वैसे राजनीतिक दलों का एक-दूसरे पर जुबानी हमले भी तेज होते जा रहा है. इसी कड़ी में बुधवार को राष्ट्रीय लोकदल के नेता जयंत चौधरी ने इशारों ही इशारों में अखिलेश यादव पर तंज कसा है.
जयंत का अखिलेश पर हमला
बता दें कि रालोद प्रमुख जयंत चौधरी बुधवार को मुजफ्फरनगर में गृह मंत्री अमित शाह के साथ एक रैली को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि यहां पहले चरण में चुनाव है. कहीं कोई कसर मत छोड़ना. जो पहले थोड़ी कसर थी, वो अब भाजपा-रालोद के साथ आने पर खत्म हो गई है. मैंने कम समय में बहुत नेताओं को बहुत करीब से देखा.
रालोद मुखिया ने बिना नाम लिए अखिलेश यादव पर निशाना साधा और कहा कि, ‘यूपी के सीएम जो रहे हैं, मैंने अभी तक उनके लिए कुछ बोला नहीं है और मैं बोलूंगा भी नहीं. वो चाहें तो गाली दे लें. मैं पलटा नहीं हूं, इसको पटकनी देना कहते हैं.’
चवन्नी वाले बयान पर पलटवार
दरअसल, पिछले रविवार को मेरठ में आयोजित एनडीए की रैली में शिरकत करने के लिए राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया और राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी भी पहुंचे था. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी को भी शिरकत करना था.
इसी बीच दिल्ली में इंडिया गठबंधन की रैली में हिस्सा लेने के लिए सपा मुखिया अखिलेश यादव भी पहुंचे थे. इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए अखिलेश यादव ने एक जवाब में जयंत चौधरी पर तंज कसा. अखिलेश यादव ने कहा कि ‘हो सकता है कि प्रधानमंत्री जी पूछे कि ये चवन्नी कौन है.’
-एजेंसी
- Agra News: बदमाशों के हौसले बुलंद, जज को फोन पर दी धमकी और मांगी 10 लाख की रंगदारी, थाना हरीपर्वत में मुकदमा दर्ज - January 30, 2026
- आगरा में कोहरे का कहर: दक्षिणी बाइपास पर अज्ञात युवक की दर्दनाक मौत, कई वाहनों के नीचे कुचलने से क्षत-विक्षत हुआ शव - January 30, 2026
- आगरा में किसानों पर ‘केबल चोरों’ का कहर: बरहन में एक ही रात 6 नलकूपों के तार पार, सिंचाई ठप - January 30, 2026