sammed shikhar

झारखंड में जैन तीर्थ क्षेत्र श्री सम्मेद शिखर पर्यटक क्षेत्र घोषित, आगरा में भारी विरोध, देखें तस्वीरें

RELIGION/ CULTURE

Agra, Uttar Pradesh, India. जैन धर्म के पावन तीर्थ क्षेत्र श्री सम्मेद शिखर को झारखंड सरकार ने पर्यटक क्षेत्र घोषित कर दिया है। इसके विरोध में जैन राजनीतिक चेतना मंच जिला आगरा द्वारा झारखंड के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन जिलाधिकारी आगरा को दिया।

 

आज प्रातः 10:30 बजे जैन राजनीतिक चेतना मंच के पदाधिकारी, कार्यकर्ता व समाज के युवाओं द्वारा कलेक्ट्रेट पर एकत्रित होकर हाथों में स्लोगन की पट्टी, जयकारा लगाते हुए जिलाधिकारी से भेंट की गई। उन्हेंज्ञापन सौंपा। इस दौरान उपस्थित लोगों द्वारा जैन धर्म के पवित्र पावन स्थल श्री सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल घोषित ना करने की मांग की। ये नारे लगाए गए-

सुन लो सारी सरकार, पहले सम्मेद- फिर गिरनार

श्री सम्मेद शिखर हमारा है -यही हमारा नारा है

जैन समाज मिलकर करे आह्वान, श्री सम्मेद शिखरजी पवित्र तीर्थ हमारा

jain women
कलक्ट्रेट आगरा में नारेबाजी करतीं जैन महिलाएं

मंच के अध्यक्ष चौ. तपेश जैन ने झारखंड के मुख्यमंत्री से मांग की कि जैन धर्म के पावन स्थल को पर्यटन क्षेत्र घोषित नहीं किया जाए। पर्यटन क्षेत्र घोषित करने पर असामाजिक गतिविधियों का केंद्र पवित्र तीर्थ क्षेत्र बनेगा। इसी कारण जैन समाज घोर विरोध करता है।

 

मंच के महामंत्री प्रमेंद्र जैन ने कहा कि अगर सरकार इस क्षेत्र का विकास करना चाहती है तो पर्यटन क्षेत्र घोषित ना करें। सरकार को चाहिए कि इस क्षेत्र का विकास तीर्थ क्षेत्र के आधार पर ही किया जाए ताकि इस पवित्र धरती पर जैन समाज के लोग दर्शन करने पहुंचे तो उनको उस सुविधा का लाभ हो सके। पर्यटन क्षेत्र घोषित करने से क्षेत्र का विकास नहीं होगा।

sammed shikhar and jain
सम्मेद शिखर को तीर्थस्थल घोषित करने का विरोध करते जैन समाज के नेता।

ज्ञापन के दौरान जैन राजनीतिक चेतना मंच के अध्यक्ष चौ. तपेश जैन, महामंत्री प्रमेंद्र जैन, कोषाध्यक्ष शरद चौडरिया, अरविंद जैन, अजय जैन, जितेंद्र जयसवाल, सुबोध पाटनी, राजीव पोद्दार, अमित सेठिया, रविंद्र जैन, श्रीमती रश्मि जैन, सुधीर जैन, निर्मल जैन, अखिल जैन, विवेक जैन, अंकित जैन, प्रमोद रावका, अभिषेक जैन, अनुभव जैन, गौरव जैन, सचिन जैन, सोना जैन, मुकेश जैन, अजय जैन, अशोक जैन क्लास वाले, श्रीमती करुणा जैन, कविता जैन, रतिभा जैनर रिंकी जैन, रीता जैन, रितिका जैन,  शांतिनाथ युवक मंडल जयपुर हाउस, जैन युवा संघ कमला नगर, वात्सल्य सेवा समिति अवधपुरी, श्री महावीर दिगंबर जैन मंदिर मारुति एस्टेट शैली आदि के लोग उपस्थित थे।

Dr. Bhanu Pratap Singh