आगरा। कमला नगर स्थित श्रीजगन्नाथ मंदिर (इस्कॉन) में आज राम नवमी के पावन अवसर पर भक्ति, भाव और उल्लास से परिपूर्ण श्रीराम नवमी महामहोत्सव का आयोजन किया गया। संपूर्ण वातावरण “जय राम रमारमणं समनं, भव ताप भयाकुल पाहि जनं…” जैसे श्रीराम स्तुति से गूंज उठा।
प्रभु श्रीराम के जन्मोत्सव पर भक्तों ने भजन-कीर्तन, स्तुति और कथा में भाग लेते हुए प्रभु के चरणों में अपनी भक्ति समर्पित की। पंचगव्य व पंचामृत से विधिवत सियाराम, लक्ष्मण का भव्य अभिषेक किया गया, जिसमें विशेष रूप से पारिजात, गुलाब, गेंदा और जाफरी के पुष्पों का उपयोग किया गया।
सुबह मंगला आरती और श्रृंगार आरती के साथ उत्सव की शुरुआत हुई। संध्या काल में मंदिर अध्यक्ष अरविन्द प्रभु ने राम रक्षा स्तोत्र, दशावतार स्तोत्र और श्रीराम जन्म कथा का पाठ किया। साथ ही शिवजी द्वारा की गई श्रीराम स्तुति का गायन भी हुआ, जिससे भक्त भावविभोर हो उठे।
108 पंचगव्य और पंचामृत कलशों से अभिषेक के पश्चात भव्य आरती हुई और मंदिर परिसर हरे राम, हरे कृष्णा और श्रीराम जय राम जय जय राम के जयकारों से गूंज उठा। अंत में सभी भक्तों ने प्रभु का प्रसाद ग्रहण किया।
कार्यक्रम में शैलेन्द्र अग्रवाल, कामता प्रसाद अग्रवाल, आशु मित्तल, राजेश उपाध्याय, अदिति गौरांगी, शैलेश बंसल, सुनील मनचंदा, संजीव मित्तल, सुशील अग्रवाल, राहुल बंसल, ओमप्रकाश अग्रवाल, विकास बंसल, संजय कुकरेजा, विपिन अग्रवाल, शाश्वत नंदलाल आदि मौजूद रहे।
- मीडिया का ‘वीर रस’ तमाशा: जब राष्ट्रवाद स्क्रीन पर चमकता है और असली ज़िंदगी में पड़ जाता है धुंधला - April 26, 2025
- एनएसई ने पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के प्रति संवेदना जताई, परिजनों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की - April 26, 2025
- विधि सेंटर फॉर लीगल पॉलिसी ने लॉन्च किया भारत का पहला विस्तृत आपराधिक कानून डाटाबेस - April 26, 2025