अमृतपाल सिंह के कमरे से प्रतिबंधित वस्तुएं मिलने पर जेल सुपरिटेंडेंट अरेस्ट

REGIONAL

असम पुलिस ने गुरुवार की रात डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल के सुपरिटेंडेंट निपेन दास को गिरफ़्तार कर लिया है. उनकी यह गिरफ्तारी डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल में बंद ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के प्रमुख और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के कमरे से मोबाइल फोन और एक स्पाई कैमरे सहित कई अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं के बरामद होने के मामले में हुई है.

डिब्रूगढ़ के एएसपी (क्राइम) सेजल अग्रवाल ने इस गिरफ़्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल के सुपरिटेंडेंट निपेन दास को ग़ैर क़ानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम की धारा 13 (1) बी और असम जेल अधिनियम की धारा 75 के तहत गिरफ़्तार किया गया है.

दरअसल, 17 फरवरी को डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल में अमृतपाल सिंह की हिरासत से अधिकारियों ने सिम कार्ड वाले स्मार्टफोन, की-पैड वाले फोन, की-बोर्ड के साथ टीवी रिमोट, स्पाई-कैमरा पेन, पेन ड्राइव, ब्लूटूथ हेडफोन और स्पीकर तथा स्मार्टवॉच सहित कई प्रतिबंधित चीजें बरामद की थी.

इस घटना के बाद फरवरी में असम के पुलिस महानिदेशक जीपी सिंह ने डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल का दौरा किया था.
अमृतपाल सिंह और उनके नौ सहयोगी राष्ट्रीय सुरक्षा क़ानून (एनएसए) के तहत गिरफ़्तार होने के बाद पिछले साल अप्रैल से डिब्रूगढ़ जेल में बंद हैं.

-एजेंसी

Dr. Bhanu Pratap Singh